भोपाल में इज्तिमा 8 दिसंबर से, ढाई सौ एकड़ में 10 लाख लोगों को रुकने के लिए होगी व्यवस्था
भोपालPublished: Nov 20, 2023 11:35:22 pm
ईटखेड़ी में लगने लगे टैंट, समतलीकरण के बाद पानी, बिजली के लिए हो रही व्यवस्था, दुनिया भर से भोपाल में जमा होंगे लोग, चार दिन का होगा आयोजन
दुनिया के पांच बड़े इस्लामिक आयोजनों में से एक आलमी तब्लीगी इज्तिमा का आयोजन भोपाल में 8 से 11 दिसंबर तक होगा। इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं। करीब ढाई सौ एकड़ में लोगों को ठहराने और पार्किंग के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं। ईटखेड़ी में जमीन के समतलीकरण के साथ टेंट लगाने का काम शुरू कर दिया गया है।