भोपाल. बड़ा तालाब किनारे बैरागढ़कलां क्षेत्र में तालाब के अंदर मिट्टी का भराव का कॉलोनी कॉलोनी की कवायद फिलहाल रोक दी गई है। यहां निर्माण के लिए तालाब किनारे को कवर करने वाले शेड को हटा दिया गया है। यहां तालाब किनारों पर भरी गई मिट्टी को भी हटाया जा रहा है। पत्रिका ने बड़ा तालाब किनारे अवैध निर्माण, कार्रवाई को लेकर जिम्मेदार मौन शीर्षक से आठ अप्रैल 2022 को इस मामले को प्रमुख से उठाया था। इस मामले में एक्टिविस्ट सतीश नायक, प्रदीप खंडेलवाल ने शिकायतें की थी। निगम ने तब यहां मिट्टी का भराव समेत निर्माण गतिविधि रोक दी थी। निगम के नोटिस के बाद अब निर्माणकर्ता ने खुद शेड निकालकर यहां से मिट्टी को हटाना शुरू किया है। बताया जा रहा है कि यहां मीराज फार्म हाउस के नाम पर टीएंडसीपी से अनुमति कराई गई थी। ऐसे में अब टीएंडसीपी के संबंधित संयुक्त संचालक और अधिकारियों की भी जांच होना चाहिए। तालाब किनारे इस तरह के निर्माण की अनुमति कैसे दी गई? ये सवाल उठ रहा है। शिकायतकर्ता सतीश नायक का कहना है कि तालाब को इसी तरह की मिलीभगत से भरने की कोशिश की जा रही है। इसमें टीएंडसीपी समेत निगम की भवन अनुज्ञा के अफसर जिम्मेदार है। इनपर कार्रवाई की जाना चाहिए चाहिए।।