कई जमीनों की रजिस्ट्री रिश्तेदारों के नाम
धारीवाल ने कई जमीनों की रजिस्ट्री कम कीमत में परिवार और रिश्तेदारों के नाम पर करवाई गई। विभाग ने धारीवाल सहित जिन लोगों के नाम पर जमीनें खरीदी गईं, उनके भी बयान लिए हैं। मामले में कुछ और नाम भी जद में आ सकते हैं।
धारीवाल ने कई जमीनों की रजिस्ट्री कम कीमत में परिवार और रिश्तेदारों के नाम पर करवाई गई। विभाग ने धारीवाल सहित जिन लोगों के नाम पर जमीनें खरीदी गईं, उनके भी बयान लिए हैं। मामले में कुछ और नाम भी जद में आ सकते हैं।
पिता की खेती से आय होना बताया
धारीवाल ने पूछताछ में पिता की खेती से आय होना बताया, लेकिन जांच में पता चला कि पिता के पास इतनी खेती ही नहीं है। विभाग का कहना है कि धारीवाल के पास 55 बेनामी संपत्ति मिली हैं, जिन्हें अटैच कर दिया गया है।
धारीवाल ने पूछताछ में पिता की खेती से आय होना बताया, लेकिन जांच में पता चला कि पिता के पास इतनी खेती ही नहीं है। विभाग का कहना है कि धारीवाल के पास 55 बेनामी संपत्ति मिली हैं, जिन्हें अटैच कर दिया गया है।
43 अचल संपित्तयां, कई बैंक खाते मिले
55 में से 43 अचल संपत्तियां हंै। बाकी एक दर्जन बैंक एकाउंट में एफडी, सेविंग्स आदि हैं। बताया जाता है कि धारीवाल का घर भिंड जिले में है। वे वर्ष 2020 में रिटायर हुए थे। आयकर विभाग ने वर्ष 1990 से लेकर 2020 तक की जांच की है।
55 में से 43 अचल संपत्तियां हंै। बाकी एक दर्जन बैंक एकाउंट में एफडी, सेविंग्स आदि हैं। बताया जाता है कि धारीवाल का घर भिंड जिले में है। वे वर्ष 2020 में रिटायर हुए थे। आयकर विभाग ने वर्ष 1990 से लेकर 2020 तक की जांच की है।