script40 परसेंट छूट और खाली बॉटल लौटाने पर दो और दे देंगे | Illegal sale of liquor near SP office | Patrika News
भोपाल

40 परसेंट छूट और खाली बॉटल लौटाने पर दो और दे देंगे

एसपी ऑफिस से चंद कदम की दूरी पर शराब की अवैध बिक्री…

भोपालMar 24, 2019 / 08:52 am

दिनेश भदौरिया

news

40 परसेंट छूट और खाली बॉटल लौटाने पर दो और दे देंगे

भोपाल. होली पर देशी-विदेशी शराब की अवैध बिक्री पर आबकारी और पुलिस शिकंजा नहीं कस पा रहे हैं। एमपी नगर जोन-1 में पुलिस कार्यालय से जरा सी दूरी पर शराब का अवैध कारोबार किया जा रहा है। इस पुलिस परिसर में एसपी-साउथ, एएसपी जोन-2, एएसपी-क्राइम के कार्यालय, अपराध थाना और एमपी नगर थाना है। यहां डीबी मॉल के सामने जोन-1 में शराब की दुकान के आसपास चल रहे शराब के इस अवैध कारोबार तक अभी तक आबकारी और पुलिस दोनों ही नहीं पहुंच सके हैं। इस कारोबार की भनक पत्रिका एक्सपोज टीम को लगी तो टीम ने असलियत का पता लगाया और कारोबार के सूत्रधार तक जा पहुंची। शराब की अवैध बिक्री करने वाले युवक ने स्वयं को एक शराब कंपनी में कर्मचारी होना बताया। इस कर्मचारी ने शराब बेचने के लिए संवाददाता को लुभावने ऑफर दिए।

कर्मचारी से सीधी बात:
संवाददाता: सामान (शराब) ले आए क्या, कहां है?
कर्मचारी: आपको विलियम लोशन और डिवर्स चाहिए ना…?
संवाददाता: विलियम लोशन, डिवर्स और ब्लेंडर्स प्राइड चाहिए।
कर्मचारी: कितनी बॉटल चाहिए?
संवाददाता: ब्लेंडर्स की छह बॉटल और विलियम लोशन, डिवर्स की दो-दो।
कर्मचारी: ब्लेंडर्स पर तो तीस परसेंट ही हो पाएगा। विलियम या डिवर्स कम से कम तीन बॉटल लेनी पड़ेंगी। तीन पर 25 परसेंट दे देंगे।
संवाददाता: 6 बॉटल ले लेंगे, फिर तो 40-50 परसेंट डिस्काउंट मिल जाएगा।
कर्मचारी: छह में नहीं हो पाएगा (डिस्काउंट)। पूरी पेटी ही लेनी पड़ेगी।
संवाददाता: यह तो ज्यादा हो जाएगा।
कर्मचारी: ये जो विलियम लोशन है, वह ब्लेंडर्स प्राइड, 100 पाइपर्स इन सबसे अच्छी है टेस्ट में, बहुत डिमांड है।
संवाददाता: विलियम पर तो 50 परसेंट (डिस्काउंट) दे दोगे?
कर्मचारी: नहीं, 50 नहीं मिल पाएगा। हां, तुम खाली बॉटल दे दोगे तो हम तुम्हें दो भरी बॉटल एक्स्ट्रा दे देंगे। डिवर्स पर भी यह प्लान है।

संवाददाता: इस तरह बॉटल कितने में पड़ेगी?
कर्मचारी: 1857 रुपए की बॉटल पेटी लेने पर एक 1100 के लगभग पड़ेगी। अभी होली की वजह से माल सस्ता बेच रहे हैं।
संवाददाता: ब्लेंडर्स प्राइड पर भी चालीस परसेंट करवा दो, वैसे कितने की है?
कर्मचारी: चलो करवा देंगे, वैसे ब्लेंडर्स एक हजार कुछ रुपए की है।
इस तरह से शराब की अवैध बिक्री शहर के क्षेत्र में हो रही है। इस कर्मचारी ने 25 से लेकर 40 परसेंट तक छूट के लुभावने ऑफर कई तरह के ब्रांड पर दिए, जिनमें ब्लेंडर्स प्राइड, सिग्नेचर, ब्लैक डॉग, विलियम लोशन, डिवर्स व्हाइट लेवल, ब्लैक एंड व्हाइट, रेड लेबल, वैट 69 आदि शामिल थे।

शराब की अवैध बिक्री की सूचना मिलने पर कार्रवाई की जाती है। एमपी नगर जोन-1 पर भी निगरानी तेज की जाएगी। शराब की अवैध बिक्री पर कार्रवाई की जाएगी।
– आरएस लाल, जिला कंट्रोलर, आबकारी विभाग
अवैध शराब और अन्य मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करती रहती है। होली के त्योहार को ध्यान में रखते हुए पुलिस निगरानी तेज कर दी गई है।
– इरशाद वली, डीआइजी, भोपाल

Home / Bhopal / 40 परसेंट छूट और खाली बॉटल लौटाने पर दो और दे देंगे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो