scriptillegal sand mining in narmada at sehore | बिना किसी वैध खदान के सीहोर के गांवों में हो रहा बड़े स्तर पर अवैध रेत उत्खनन, दूसरे स्थानों की रॉयल्टी रसीद पर कर रहे परिवहन | Patrika News

बिना किसी वैध खदान के सीहोर के गांवों में हो रहा बड़े स्तर पर अवैध रेत उत्खनन, दूसरे स्थानों की रॉयल्टी रसीद पर कर रहे परिवहन

locationभोपालPublished: Nov 04, 2023 06:52:12 pm

एनजीटी ने खनिज विभाग, माइनिंग कॉर्पोरेशन सहित सीहोर के कलेक्टर आदि को जारी किए नोटिस, एक माह में मांगा जवाब, जांच के लिए बनाई समिति

sand mining
राजधानी से लगे सीहोर जिले में बड़े पैमाने पर नर्मदा के आसपास अवैध रेत उत्खनन हो रहा है। खास बात यह है कि यहां अभी एक भी वैध खदान नहीं है। जो लीज थी वह भी जून 2023 में खत्म हो चुकी है। खनन के लिए जेसीबी, पोकलेन जैसी मशीनों का भी धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है। अवैध रूप से खनन के बाद इस रेत का परिवहन दूसरे क्षेत्र की रॉयल्टी रसीदों पर किया जा रहा है। एनजीटी ने खनन विभाग से इस संबंध में नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इसके साथ जांच के लिए एक समिति भी गठित की है।
एनजीटी सेंट्रल जोन बेंच में चंदर सिंह भगवान ने इस संबंध में याचिका लगाई है। ट्रिब्यूनल ने इस संबंध में खनिज संसाधन विभाग, खनिज संचालनालय, माइनिंग कॉर्पोरेशन, कलेक्टर सीहोर, जिला खनिज अधिकारी, एमपी सिया और पॉवर मेक प्रोजेक्ट लिमिटेड को नोटिस जारी कर एक माह में जवाब तलब किया है। इसके साथ तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। इसमें कलेक्टर, सीपीसीबी, और एमपीपीसीबी के एक-एक प्रतिनधि को शामिल किया गया है। समिति को मौके पर जांच कर प्रतिवेदन देने के लिए कहा गया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.