ग्वालियर-चंबल में दस्तक देगी ठंड
मानसून की विदाई के बाद मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। आने वाले 5-6 दिनों में गुलाबी ठंड पड़नी शुरू हो जाएगी। इधर, मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि सबसे पहले ठंड ग्वालियर-चंबल में दस्तक देगी। जिसका असर 20 से 21 अक्टूबर तक देखने को मिलेगा। बताया जा रहा है कि दीपावली के एक हफ्ते पहले से ही पूरे एमपी में ठंड का असर देखने को मिलने लगेगा।
नवंबर से पड़ने लगेगी कड़ाकेदार ठंड
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि मानसून की विदाई के बाद हिमालय में बर्फबारी का दौर शुरू हो जाएगा। जिसके चलते निचले इलाकों में ठंडी हवाएं चलने लगेंगी। उत्तर से बढ़ते हुए सर्दी ग्वालियर-चंबल में प्रवेश करेगी। जिसके बाद पूरे प्रदेश में फैल जाएगी।