scriptIMD alert: Terrible cyclone coming in Bay of Bengal, thunderstorm with rain in 29 districts Alert | IMD alert: 1 घंटे में बंगाल की खाड़ी से आ रहा भयानक चक्रवात, भारी बारिश के साथ वज्रपात Alert | Patrika News

IMD alert: 1 घंटे में बंगाल की खाड़ी से आ रहा भयानक चक्रवात, भारी बारिश के साथ वज्रपात Alert

locationभोपालPublished: Aug 02, 2023 11:50:25 am

Submitted by:

Ashtha Awasthi

IMD alert : बंगाल की खाड़ी में कम दवाब का क्षेत्र विकसित हो गया है। यह सिस्टम 25 किमी प्रतिघंटा की गति से आगे बढ़ रहा है। दो अगस्त को झारखंड के नजदीक आने पर ग्वालियर-चंबल संभाग का मौसम बदल जाएगा। इससे बारिश की शुरुआत होगी। तीन से चार अगस्त के बीच शहर में तेज बारिश के आसार हैं, जबकि अंचल में भारी बारिश हो सकती है।

gettyimages-1516683397-594x594.jpg
advanced weather satellite

मानसून ट्रफ लाइन व बंगाल की खाड़ी के सिस्टम से बारिश की अनुकूल परिस्थिति बनी हुई है। मंगलवार को दोपहर में आसमान साफ होने की वजह से सूरज की तल्खी बढ़ गई, जिससे दिन में उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया। गर्मी के कारण शाम को बादल छाए रहे, लेकिन हल्की बूंदबांदी ही हो सकी, हालांकि बूंदाबांदी से शाम को मौसम में हल्की ठंडक आ गई। अधिकतम तापमान 35.4 डिसे रिकार्ड हुआ, जो सामान्य से 1.9 डिसे कम रहा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.