भोपालPublished: Sep 17, 2023 04:42:25 pm
Ashtha Awasthi
भोपाल। प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बारिश का सिलसिला चल रहा है। इससे जहां किसान खुश हुए हैं, वहीं दूसरी ओर कई इलाकों में लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रदेश के धार, खंडवा, रतलाम, खरगौन, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, पचमढ़ी, झाबुआ सहित 18 जिलों में बारिश का दौर जारी है।
दरअसल लगातार बारिश से प्रदेश के कई डैम और तालाब ओवरफ्लो की स्थिति में पहुंच गए हैं। नदियों का बहाव भी तेज हो चुका है और मोरटक्का सहित कई पुलों का यातायात भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। इससे लोगों की परेशानियां बढ़ने लगी हैं। बारिश के चलते सड़क सहित ट्रेन यातायात भी प्रभावित हुआ है। घरों में पानी भरने से सामान खराब हो गया है तो कहीं तालाब ओवरफ्लो होने से आसपास के गांवों में पानी भरने का खतरा मंडरा रहा है।