श्योपुर जिले में बावंदा नाले का जलस्तर बढऩे से श्योपुर-शिवपुरी हाइवे पर कुछ समय के लिए आवागमन बंद रहा। बैतूल के आमला ब्लॉक के तोरणवाड़ा में बारिश के साथ ओले गिरे। ब्यावरा में बिजली गिरने से नौ साल के मोहन गुर्जर की मौत हो गई।
अगले 24 घंटों में खंडवा, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, झाबुआ, रतलाम, डिंडोरी, मंडला, राजगढ़, नीमच और मंदसौर जिलों में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश। सागर, जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन संभागों में कहीं-कहीं बौछारें पड़ सकती हैं।
अब आगे के दिनों में कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम?
20 व 21 जून 2022 को मौसम की स्थिति : मध्यम से भारी वर्षा की संभावना: कहीं कहीं बारिश : छिंदवाडा, पन्ना, सागर, छतरपुर, विदिषा, रायसेन, सीहोर,बैतूल, ग्वालियर, दतिया, भिण्ड एवं मुरैना जिलों में हो सकती है।
गरज के साथ बिजली चमकने / गिरने व अल्पकालिक तेज हवा की संभावना : बारिश कहीं कहीं : शहडोल, सागर, जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर,चंबल, इंदौर एवं उज्जैन संभागों के जिलों में हो सकती है।