script12वीं में फेल छात्रों के लिए जरूरी खबर, पास होने के लिए मिलेंगे 3 मौके | Important news for failed students in 12th class | Patrika News

12वीं में फेल छात्रों के लिए जरूरी खबर, पास होने के लिए मिलेंगे 3 मौके

locationभोपालPublished: Jul 28, 2020 10:17:54 am

Submitted by:

Ashtha Awasthi

जानिए कौन से हैं वे 3 मौके…

photo6122862784443165406.jpg

12th class

भोपाल। बीते दिन एमपी बोर्ड की 12वीं क्लास (MP Board class 12th 2020) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में 68.81 फीसदी स्टूडेंट्स पास पास हुए हैं। जिसमें 73.4% लड़कियां और 64.66% लड़कों ने सफलता हासिल की है. इस बार आर्ट्स स्ट्रीम में टॉप 5 में लड़कियां शामिल हैं। जिसमें खुशी सिंह ने 500 में से 486 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है, जबकि कॉमर्स स्ट्रीम में मुफद्दल अरवीवाला ने टॉप किया है। उन्होंने 500 में से 487 नंबर प्राप्त किए हैं। वहीं, साइंस स्ट्रीम में प्रिया लाल और रिंकू बत्रा ने 500 में 495 अंक हासिल किए हैं।

बता दें कि साल भर की मेहनत के बाद किसी वजह से फेल हुए छात्र-छात्राओं के लिए अब भी 3 विकल्प मौजूद हैं। जिनसे वे पास हो सकते हैं। स्कूल शिक्षा विभाग ने ‘रुक जाना नहीं’ योजना तैयार की है। इस योजना के तहत कोई स्टूडेंट 05 सब्जेक्ट में से तीन विषयों में फेल हो जाता है या दो विषयों में फेल हो जाता है तो योजना के तहत परीक्षा में बैठ सकता है। ‘रुक जाना नहीं’ योजना के तहत छात्रों को साल में एक बार नहीं बल्कि दो बार पास होने का मौका दिया जाता है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि मध्य प्रदेश राज्य मुक्त ओपन बोर्ड के तहत साल में दो बार यानी हर 6 महीने में एक बार परीक्षा आयोजित की जाती है। अगर कक्षा 12वीं के स्टूडेंट्स मुख्य परीक्षा के बाद ‘रुक जाना नहीं’ योजना के तहत पहले 06 महीने में आयोजित परीक्षा में एक से दो विषयों में फेल हो जाते हैं तो अगले 06 महीने में आयोजित परीक्षा में छात्र फिर बैठ सकते हैं। इसके अलावा सप्लीमेंट्री परीक्षा और रिटोटलिंग कराकर भी पास होने का विकल्प मौजूद है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो