दरअसल पोस्ट ऑफिस (post office) की कई स्कीम ऐसी हैं, जिनमें निवेश करके आप एक अच्छा खासा फंड इकहट्ठा कर सकते हैं। ऐसी ही एक स्कीम के बारे में आज आप जान लीजिए जो आपको कुछ सालों बाद लाखों का फायदा पहुंचाएगी। इस स्कीम में रोजाना छोटी सी बचत करके बड़ी रकम प्राप्त की जा सकती है।
मैच्योरिटी पर मिलेंगे 14 लाख रुपये
पोस्ट ऑफिस में कई बीमा और निवेश स्कीम है जिनमें निवेश के बाद आपको बड़ा लाभ मिलता है आज आपको ग्राम सुमंगल ग्रामीण डाक जीवन बीमा के बारे में बता रहे हैं जो ग्रामीण इलाकों के लिए बनाई गई है। इस योजना में एक व्यक्ति को हर दिन मात्र 95 रुपये जमा करने होते हैं। इसके बाद उसे समयावधि पूरी होने पर 14 लाख रुपये रुपये मिलते हैं। खाश बात यह है कि इस स्कीम के साथ ही बीमाधारक को जीवित रहने पर लाभ मिलता है यानि कि मनी बैक योजना का लाभ भी इस योजना में मिलता है। मनी बैंक का सीधा सीधा अर्थ होता है जितने रुपए निवेश किए जाते हैं वह सभी रुपए वापस मिल जाएंगे।
भारतीय डाक सेवा की ग्राम सुमंगल योजना में बीमाधारक को मैच्योरिटी पर बोनस भी दिया जाता है। इस योजना के तहत 15 और 20 साल के लिए निवेश किया जा सकता है। हालांकि इसमें पॉलिसीधारक आयु को तय कर दिया गया है इसके इस योजना में केवल 19 से 45 साल के बीच के व्यक्ति ही निवेश कर सकते हैं। इस योजना में भारत का हर नागरिक निवेश कर सकता है। अगर आप भी इस योजना में निवेश करते हैं तो आपको रेगुलर निवेश करना होगा और मैच्योरिटी के समय आपको 14 लाख रुपये मिल जाएंगे।