दतिया के जनपद पंचायत बरौदी के ग्राम बरौदी में इस दौरान जहां गोलियां चलीं और मतपेटियां लूटीं गईं। ऐसे में गोली लगने से 5 साल की एक बच्ची निशंत घायल हो गई। वहीं ग्रामीणों ने मतपेटी में पानी भर दिया। इसके अलावा हतलई गांव में दबंगों ने मतपेटी कुएं में फेंक दी। ग्राम बरौदी में गोलियां चलने व मतपेटी लूटे जाने तथा ग्राम हतलई में मतपेटी लूट कर कुएं में फेंके जाने के बाद इन दोनों गांवों में 27 जून को पुनर्मतदान कराए जाने का निर्णय लिया गया है। कलेक्टर संजय कुमार ने बताया कि दोनों गांवों में 27 जून को पुनर्मतदान कराने के लिए प्रस्ताव बना कर भेज दिया गया है।
मुरैना के अंबाह थाना क्षेत्र के वीलपुर पंचायत के मल्हनका पुरा केंद्री पर सरपंच पद के प्रत्याशी राजू उर्फ महेंद्र सिंह तोमर और कुलदीप तोमर के समर्थकेां में विवाद हुआ। फर्जी मतदान की खबर पर कुलदीप के समर्थकों ने विरोध किया तो राजू और समर्थकों ने फर्सा, बंदूक व कट्टों से हमला कर दिया। गोली लगने से कुलदीप के समर्थक विनोद पचौरी की मौत हो गई।
इसके साथ ही मुरैना के अंबाह क्षेत्र की रूपाहटी पंचायत में सरपंच प्रत्याशी गुड्डी के पति होतम कोरी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसने तेजाब जैसा कोई पदार्थ पिया था। इसके अलावा बरेह पंचायत के जयसिंह का पुरा पोलिंग बुथ पर भी फायरिंग हुई। सरपंच प्रत्याशी कल्लू यादव का समर्थक छेटू परिहार घायल हुआ।
भिंड के लहार व रैन क्षेत्र के तीन केंद्रों पर उपद्रव हुआ। रौन क्षेत्र के कन्हईपुरा में 10 बजे युवक ने केंद्र के बाहर कट्टे से फायर कर हथियार को नाले में फेंक दिया। इस दौरान मोहन सिंह बघेल नामक युवक के साथ मारपीट भी की गई। इतना ही नहीं बचाने पहुंचे उसके पिता को भी नाले में पटक कर पीटा गया।