scriptIncometax calculator is here, know the tax regime of new or old | Income Tax Calculator- ऐसे करें अपना टैक्स का कैलकुलेशन, साथ ही जानें कि नई और पुरानी कर-व्यवस्था में से कौन सी है बेहतर? | Patrika News

Income Tax Calculator- ऐसे करें अपना टैक्स का कैलकुलेशन, साथ ही जानें कि नई और पुरानी कर-व्यवस्था में से कौन सी है बेहतर?

locationभोपालPublished: Feb 23, 2023 08:42:37 pm

- ऐसे करें अपने टैक्स का कैलकुलेशन

income_tax_calculator_for_you.png

income tax Calculator: आयकर से संबंधित आईटीआर (ITR) फॉर्म को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने पूर्व में ही जारी कर दिया है। इसके तहत आयकरदाता 31 जुलाई तक अपना ITR दाखिल कर सकेंगे। वहीं 2023-24 यानि नए असेसमेंट ईयर की शुरुआत 1 अप्रैल से होगी। हर साल की भांति अंतिम तिथि के बाद भी तारीख का आगे बढ़ना, इस बार ऐसा होने की उम्मीद कम ही है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.