देश में सभी जगह बढ़े 50 रुपए
जानकारी के अनुसार घरेलू गैस सिलेंडर के दाम देशभर में 50 रुपए प्रति सिलेंडर बढ़ा दिए हैं, इस कारण जहां जो दाम पहले थे, अब उससे करीब 50 रुपए अधिक में गैस रिफिलिंग होगी, मध्यप्रदेश के भोपाल शहर सहित आसपास के जिलों में गैस सिलेंडर 955 रुपए में आता था, अब वही गैस सिलेंडर सीधे 1005 रुपए 50 पैसे में आएगा, इस बात की पुष्टि गैस सिलेंडर बुक करके की गई है।
गैस सिलेंडर के दामों में इस माह अचानक 102 रुपए 50 पैसे की तेजी आई है, अब कमर्शियल गैस सिलेंडर लेने वाले लोगों को करीब 2445 रुपए 50 पैसे चुकाने पड़ेंगे।
घरेलू गैस के दाम वैसे तो काफी बढ़ गए हैं, वर्तमान में एक सिलेंडर भरवाने में करीब 1 हजार 5 रुपया लग जाता है, घरेलू गैस के दाम मार्च में करीब 727 रुपए थे, जिसमें 22 मार्च को सीधे 50 रुपए बढ़ाए गए थे, चूंकि अब लोगों को सब्सिडी भी नहीं के बराबर मिल रही है, इस कारण गैस रिफलिंग के दौरान ली जाने वाली राशि का पूरा भार उपभोक्ता पर पड़ रहा है।
सरकार द्वारा गांवों को धुआं मुक्त बनाने और प्रदूषण से बचाने के लिए उज्जवला योजना शुरू की थी, इस योजना के तहत महिलाओं को नि:शुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए थे, शुरूआत में तो महिलाओं ने गैस कनेक्शन ले लिए, लेकिन गैस सिलेंडर महंगा होने के कारण एक बार गैस खत्म होने के बाद दोबारा गैस भरवाने की उनकी हिम्मत नहीं हुई, क्योंकि उन्हें गैस से सस्ती लकड़ी लगने लगी, जो गांवों में फ्री में उपलब्ध हो जाती है।