भोपालPublished: Sep 30, 2023 12:40:27 pm
Sanjana Kumar
भोपाल की मशहूर अपर लेक (बड़ा तालाब) पर आयोजित इस शो में बड़े तालाब के आसपास के इलाकों से लेकर, भोपाल समेत प्रदेश और देश भर से लाखों लोग यहां देश के जांबाजों के हैरतअंगेज करतब देखने पहुंचे। इस मौके पर हम आपको बता रहे हैं भारतीय वायु सेना के गौरव चिनूक हेलिकॉप्टर के बारे में बेहद इंट्रेस्टिंग फैक्ट...
मप्र की राजधानी भोपाल में भारतीय वायुसेना का देश का सबसे बड़ा एयर शो हुआ। हैरतअंगेज इस शो में वायु सेना के लड़ाकू विमान तेजस, मिराज 2000, सूर्य किरण, चिनूक हेलिकॉप्टर समेत 65 लड़ाकू विमान शौर्य दिखाते नजर आए। भोपाल की मशहूर अपर लेक (बड़ा तालाब) पर आयोजित इस शो में बड़े तालाब के आसपास के इलाकों से लेकर, भोपाल समेत प्रदेश और देश भर से लाखों लोग यहां देश के जांबाजों के हैरतअंगेज करतब देखने पहुंचे। इस मौके पर हम आपको बता रहे हैं भारतीय वायु सेना के गौरव चिनूक हेलिकॉप्टर के बारे में बेहद इंट्रेस्टिंग फैक्ट...