scriptIndian Air Force big Air Show in bhopal chinook in bhopal sky know the interesting Amazing facts about chinook helicopter | देश का सबसे बड़ा एयर शो भोपाल में, चिनूक के करतब देख हैरान हुए लोग, जानें 'Chinook Helicopter' के ये Amazing Facts | Patrika News

देश का सबसे बड़ा एयर शो भोपाल में, चिनूक के करतब देख हैरान हुए लोग, जानें 'Chinook Helicopter' के ये Amazing Facts

locationभोपालPublished: Sep 30, 2023 12:40:27 pm

Submitted by:

Sanjana Kumar

भोपाल की मशहूर अपर लेक (बड़ा तालाब) पर आयोजित इस शो में बड़े तालाब के आसपास के इलाकों से लेकर, भोपाल समेत प्रदेश और देश भर से लाखों लोग यहां देश के जांबाजों के हैरतअंगेज करतब देखने पहुंचे। इस मौके पर हम आपको बता रहे हैं भारतीय वायु सेना के गौरव चिनूक हेलिकॉप्टर के बारे में बेहद इंट्रेस्टिंग फैक्ट...

chinook_helicopter_interesting_facts.jpg

मप्र की राजधानी भोपाल में भारतीय वायुसेना का देश का सबसे बड़ा एयर शो हुआ। हैरतअंगेज इस शो में वायु सेना के लड़ाकू विमान तेजस, मिराज 2000, सूर्य किरण, चिनूक हेलिकॉप्टर समेत 65 लड़ाकू विमान शौर्य दिखाते नजर आए। भोपाल की मशहूर अपर लेक (बड़ा तालाब) पर आयोजित इस शो में बड़े तालाब के आसपास के इलाकों से लेकर, भोपाल समेत प्रदेश और देश भर से लाखों लोग यहां देश के जांबाजों के हैरतअंगेज करतब देखने पहुंचे। इस मौके पर हम आपको बता रहे हैं भारतीय वायु सेना के गौरव चिनूक हेलिकॉप्टर के बारे में बेहद इंट्रेस्टिंग फैक्ट...

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.