scriptस्टेशन जाने से पहले देख लें लिस्ट, कई ट्रेनें कर दी गई हैं रद्द | indian railway cancelled these trains due to coronavirus | Patrika News

स्टेशन जाने से पहले देख लें लिस्ट, कई ट्रेनें कर दी गई हैं रद्द

locationभोपालPublished: Apr 27, 2021 12:17:58 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

– रेलवे ने कई ट्रेनों को निरस्त और कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया…- जोधपुर-भोपाल और नागदा बीना ट्रेन रद्द…

railway.png

train

भोपाल। तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण (coronavirus) के बाद से सभी जगह खतरनाक माहौल बना हुआ है। लॉकडाउन, जनता कर्फ्यू, पाबंदियां, मरीज और स्वास्थ्य उपकरणों की कमी होना शुरू हो गई। पिछले साल अनलॉक के बाद पटरी पर लौटी रेलवे (indian railway) ने कई ट्रेनों को निरस्त और कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया। यात्री नहीं मिलने के कारण ये फैसला लिया गया है।

MUST READ: लाखों रेल यात्रियों के लिए जरुरी खबर, किया गया है बड़ा बदलाव

train_2.jpg

जानकारी के लिए बता दें कि पश्चिम मध्य रेल भोपाल मंडल ने जोधपुर भोपाल 04813-04814 ट्रेन को यात्रियों की कमी के चलते अगली सूचना तक के लिए निरस्त कर दिया है। इसी प्रकार नागदा-बीना स्पेशल ट्रेन 09341 09342 को भी निरस्त कर दिया गया है। सीनियर डीसीएम विजय प्रकाश ने बताया कि यात्रियों के आकलन के आधार पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।

MUST READ: अब ट्रेन के मोबाइल आइसोलेशन कोच में होगा कोरोना मरीजों का इलाज

महाराष्ट्र से आने वाली एवं उत्तर प्रदेश को जाने वाली ट्रेनों में इस समय सबसे ज्यादा भीड़ देखी जा रही है इसलिए इन राज्यों के लिए चलने वाली मौजूदा ट्रेनों को अतिरिक्त फेरे में चलाकर यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित किया जा रहा है। संक्रमण नियंत्रण में आने के बाद दोबारा ट्रेनें चलाई जाएंगीं।

 

train_1.jpg

ये ट्रेन रहेंगी निरस्त

नंबर- 09389
डॉ.आंबेडकर नगर-रतलाम डेमू स्पेशल
23 अप्रैल से 20 मई तक

नंबर- 09390
डॉ. आंबेडकर नगर-रतलाम-डॉ.अंबेडकर नगर डेमू स्पेशल
24 अप्रैल से 20 मई तक

नंबर- 09347
डॉ. आंबेडकर नगर-रतलाम डेमू स्पेशल
23 अप्रैल से 20 मई तक

नंबर- 09348
रतलाम-डॉ. आंबेडकर नगर डेमू स्पेशल
24 अप्रैल से 20 मई तक

नंबर-09345
रतलाम-भीलवाड़ा डेमू स्पेशल
23 अप्रैल 20 मई तक

नंबर-09346
भीलवाड़ा-रतलाम स्पेशल डेमू
24 अप्रैल से 21 मई तक

नंबर-09337/09338
इंदौर-दिल्ली-इंदौर साप्ताहिक एक्सप्रेस

https://www.dailymotion.com/embed/video/x80wbpz
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो