भोपालPublished: Jul 09, 2023 01:25:21 pm
Ashtha Awasthi
-प्रदेश में सबसे पहले : सीसीटीवी भेजेगा इमरजेंसी और ट्रैफिक अलर्ट
-भोपाल और रानी कमलापति रेलवे स्टेशनों पर एआइ की निगाह
-आपात सिग्नल आते ही मौके पर पहुंच रही आरपीएफ, जीआरपी टीम
-भोपाल व रानी कमलापति पर 161 हाई रिजोल्यूशन कैमरों से बनाया नेटवर्क
भोपाल। भोपाल और रानी कमलापति रेलवे स्टेशन प्रदेश के ऐसे पहले दो स्टेशन हैं, जहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) से निगरानी की जा रही है। शनिवार से दोनों रेलवे स्टेशनों पर एआइ नेटवर्क का सेटअप सक्रिय हो गया। अब यहां यात्रियों की सुरक्षा, ट्रैफिक और ट्रेनों की संचालन व्यवस्था पर निगरानी एआइ से हो रही है।