भोपालPublished: May 12, 2023 12:40:14 pm
Ashtha Awasthi
-ट्रेन कैंसिल या 3 घंटे से ज्यादा लेट तो पैसा वापस
-तत्काल के लिए भी सामान्य रिजर्वेशन वाले नियम लागू
भोपाल। तत्काल कोटे का कंफर्म टिकट होने पर भी यात्री को पूरा किराया वापस लेने का हक है। यदि रेलवे किसी ट्रेन का रूट बदलता है, अचानक उसे कैंसिल करता या गाड़ी तीन घंटे से ज्यादा लेट होती है, तो यात्री को पूरा किराया वापस किया जाएगा। रेलवे ने यात्रियों को तत्काल कोटे के टिकट का कंफर्म टिकट होने पर सामान्य रिजर्वेशन वाले नियम लागू किए हैं।