भोपालPublished: Nov 06, 2022 01:00:41 pm
Ashtha Awasthi
-मालखेड़ी-महादेवखेड़ी ट्रेक पर नॉन इंटरलॉकिंग प्रक्रिया शुरू
-कई गाड़ियां रद्द, शेड्यूल देखकर करें यात्रा, रिफंड के लिए काउंटर पर सुविधा
भोपाल। भोपाल से गुजरने वाली अनेक ट्रेनों को निरस्त करने के साथ ही सफर करने वाले परिवारों की मुसबीतें बढ़ गई हैं। रेलवे ने अपील की है कि शेड्यूल देखकर ही अपनी यात्रा तय करें। निरस्त ट्रेन के यात्रियों को रिफंड के लिए काउंटर पर सुविधा दी गई है। उल्लेखनीय है कि पश्चिम-मध्य रेल जबलपुर और भोपाल मंडल के मालखेड़ी-महादेवखेड़ी स्टेशनों के बीच रेल लाइन दोहरीकरण होने के बाद अब यहां प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का काम होगा। इसके चलते कुल 43 ट्रेनें कैंसिल की गई है, जबकि 7 ट्रेनें बदले हुए रूट से गुजरेंगी।