scriptअब सांची स्टेशन पर भी हॉल्ट, बदल गया इन ट्रेनों का समय | Indian Railways changed time of these trains | Patrika News

अब सांची स्टेशन पर भी हॉल्ट, बदल गया इन ट्रेनों का समय

locationभोपालPublished: Nov 02, 2017 09:11:06 am

Submitted by:

sanjana kumar

रेल प्रशासन द्वारा अंडमान एक्सप्रेस के सांची स्टेशन पर अस्थायी हॉल्ट का विस्तार किया गया है…

indian railways, train time changed, halt on sanchi station,train number 16032 halt on sanchi station, latest railway news in hindi, latset hindi news bhopal, bhopal hindi news

indian railways, train time changed, halt on sanchi station,train number 16032 halt on sanchi station, latest railway news in hindi, latset hindi news bhopal, bhopal hindi news

 

भोपाल। रेल प्रशासन द्वारा अंडमान एक्सप्रेस के सांची स्टेशन पर अस्थायी हॉल्ट का विस्तार किया गया है। इस कारण गाड़ी संख्या 16032 सांची स्टेशन पर 02.13 बजे आकर 02.15 बजे प्रस्थान करेगी। वहीं बीना से कटनी की ओर जाने वाले पैसेंजर गाड़ी संख्या 51603की समय सारणी में परिवर्तन किया गया है। अब यह ट्रेन 01.30 बजे बीना स्टेशन से प्रस्थान करेगी और 08.00 बजे कटनी पहुंचेगी। भिंड से कोटा जाने वाली पैसेंजर अब गुना स्टेशन से 02.40 बजे प्रस्थान करेगी और कोटा स्टेशन 09.45 बजे पहुंचेगी। जबलपुर से कोटा की ओर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन अब 05.40 बजे जबलपुर से प्रस्थान करेगी और कोटा 09.00 बजे पहुंचेगी।

इधर ब्लॉक के कारण ट्रेनों की आवाजाही में किया बदलाव

भोपाल. पश्चिम मध्य रेल द्वारा रेल लाइन एवं अन्य यातायात सुविधाओं के कारण नवंबर और दिसंबर में निर्धारित समय के लिए ट्रैफिक ब्लॉक कर दिया जाएगा। इसके कारण तीन नवंबर से 31 दिसंबर तक दो ट्रेन रद्द, दो आंशिक रद्द एवं दो ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन रहेंगे। चोपन से शक्तिनगर पैसेंजर 51677 व 51678 दो माह तक रद्द रहेगी। वहीं आंशिक रूप से रद्द ट्रेन में बीना से कटनी पैसेंजर एवं कटनी से बीना पैसेंजर की समय सारणी में कुछ फेरबदल किया गया है। चोपन से कटनी पैसेंजर 51680, 3 नबंवर से 31 दिसंबर तक नए नंबर 51676 के रूप में बरगवां स्टेशन से 01.00० बजे प्रारंभ होकर कटनी मुडवारा स्टेशन पर 08.15 बजे पहुंचेगी। इसके अलावा चोपन-कटनी पैसेंजर, तीन नवंबर से ३१ दिसंबर तक नए नंबर 51680 के रूप में पूर्व निर्धारित समय के अनुसार ही चलेगी।

उधर ट्रेनों के पास न ले जाएं इसलिए ट्रॉलियों के कटवा दिए पहिये

भोपाल. राजधानी के भोपाल स्टेशन पर मनमानी करने वाले फूड स्टॉल संचालकों एवं खानपान ट्राली लगाने वालों पर रेलवे के अधिकारियों ने कड़ी कार्रवाई की। खासकर खान पान की ट्रॉली लगाने वालों की मनमानी का स्थायी इलाज किया गया। ट्रेनों के स्टेशन पर आते ही इधर उधर खानपान ट्रॉली दौड़ाने के लिए लगे पहिये ही अधिकारियों ने कटवा दिए। फूड स्टॉल वालों को भी उनकी निर्धारित जगह पर शिफ्ट कराया गया।

बता दें कि स्टेशन पर खानपान ट्राली लगाने वालों की बहुत मनमानी रहती है। खासकर कुशीनगर, अमृतसर एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों के स्टेशन पर आते ही ये ट्राली संचालक प्लेटफार्म पर ट्रेन के बिलकुल नजदीक ट्राली लगाकर खड़े हो जाते है। ऐसे में प्लेटफार्म पर ट्रेन के नजदीक ही भीड़ इक_ी हो जाती है। इससे ट्रेन चलने के दौरान कई बार हादसे की आशंका बढ़ जाती है। इसके साथ ही कहीं पर भी ट्राली लगने के कारण स्टेशन पर गंदगी भी होती है। लगातार ताकीद किए जाने के बावजूद ट्रॉली संचालकों और फूड स्टॉल वालों की मनमानी बंद नहीं हो रही थी। ऐसे में बुधवार को रेलवे ने ही कार्रवाई की। प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 पर 1 दर्जन ट्रॉली संचालकों की ट्रॉलियों के पहिये कटवाए गए। साथ ही उन्हें पहले से उपलब्ध कराए गए स्थानों पर ही ट्राली लगाने की सख्त हिदायत दी गई। यही निर्देश फ़ूड स्टाल वालों को भी दिए गए। कुछ फ़ूड स्टाल को भी 1 से 2 फिट तक पीछे करवाया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो