script

पांच घंटे टूटी पटरी से गुजरती रहीं ट्रेन, छत्तीसगढ़ एक्सपे्रस गुजरी तो हुआ ये हाल

locationभोपालPublished: Oct 27, 2017 11:38:40 am

Submitted by:

sanjana kumar

बिलासपुर से अमृतसर जाने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस गुरुवार को दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई…

indian railway, bhopal rail mandal, railway track breaking case in bhopal, chattisgarh express,latest railway news in hindi, latest hindi news, hindi news

indian railway, bhopal rail mandal, railway track breaking case in bhopal, chattisgarh express,latest railway news in hindi, latest hindi news, hindi news


भोपाल। बिलासपुर से अमृतसर जाने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस गुरुवार को दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई। हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के गुजरने के दौरान पटरी टूट गई। आनन-फानन में ट्रेन को रोककर पटरी को सुधारा गया, इस दौरान ट्रेन लगभग एक घंटे की देरी रवाना हुई।

गंभीर बात तो यह थी कि दोपहर 12 बजे तक स्टेशन पर ट्रेनों को इसी मरम्मत की हुई टूटी पटरी से गुजारा गया। इसके बाद रेलवे ने ०२ घंटे का ब्लॉक लेकर पटरी को बदला। जिसके बाद यातयात सुचारू हो सका।

कई डिब्बे टूटी पटरी से गुजरे
जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 18237 बिलासपुर अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस सुबह लगभग 06.20 बजे हबीबगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 01 पर पहुंची। 02 मिनट रुकने के बाद ट्रेन जैसे ही भोपाल की तरफ रवाना हुई जोरदार आवाज के साथ पटरी टूट गई। इस दौरान रोलिंग इन और रोलिंग आउट के लिए बैठे सीएनडब्ल्यू के कर्मचारियों ने तुरंत इसकी जानकारी अधिकारियों को दी। साथ ही ड्राइवर को सूचित किया गया, लेकिन जब तक ड्राइवर गाड़ी रोकता कई डिब्बे टूटी हुई पटरी से गुजर गए। जानकारी के बाद गाड़ी को रोककर पटरी के फ्रैक्चर को सही किया गया। इसमें लगभग ४५ मिनट का समय लगा। सुबह 07.10 बजे ट्रेन यहां से रवाना हो सकी।

पांच घंटे तक टूटी पटरी से गुजरी ट्रेनें
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के गुजरने के बाद रेलवे ने इसी मरम्मत की गई पटरी से कॉशन लेकर ट्रेनों को गुजारा। इसके बाद दोपहर 12 से 02 बजे तक ब्लॉक लेकर लगभग 20 मीटर लंबी पटरी को बदला गया। गंभीरबात यह रही कि रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को इस घटनाक्रम की सही जानकारी ही नहीं थी। देरशाम तक भी बात करने पर घटना को भोपाल स्टेशन का बताते रहे।

 

इधर… पठानकोट ने ओवरशूट कर दिया सिग्नल
भोपाल रेल मंडल के खंडवा इटारसी रेलखंड के बीच पडऩे वाले मथेला स्टेशन पर अमृतसर से मुंबई सीएसटी को जाने वाली पठानकोट एक्सप्रेस ट्रेन रेड सिग्नल को तोड़कर आगे निकल गई। रेलवे ने ड्राइवर की लापरवाही पाते हुए उसे सस्पेंड कर पूरे मामले की जांच बैठा दी है। बता दें हाल ही में इसके पहले कल्हार स्टेशन पर ही एक ट्रेन होम सिग्नल को तोड़कर आगे निकल गई थी। जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या ११०५८ अमृतसर-मुंबई सीएसटी पठानकोट एक्सप्रेस शाम लगभग ०४.३९ बजे मथेला स्टेशन पर पहुंची। गाड़ी यहां पर लगे होम सिग्नल के आगे निकल गई जबकि उस दौरान सिग्नल रेड था।
गाड़ी चला रहे ड्राइवर मोहनलाल मालवीय को जैसे ही इसकी भनक लगी उन्होंने ब्रेक लगाए, लेकिन तब तक गाड़ी का इंजन सिग्नल के पार चला गया। रेलवे ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए ड्राइवर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। भोपाल रेलमंडल के प्रवक्ता आईए सिद्दीकी के अनुसार मामले की जांच बैठा दी गई है।

ट्रेंडिंग वीडियो