scriptIndore ahead in terms of smart traffic management | 'स्मार्ट ट्रैफिक मैनेजमेंट' के मामले में इंदौर आगे, तेज हॉर्न सुनकर ग्रीन हो जाते हैं सिग्नल | Patrika News

'स्मार्ट ट्रैफिक मैनेजमेंट' के मामले में इंदौर आगे, तेज हॉर्न सुनकर ग्रीन हो जाते हैं सिग्नल

locationभोपालPublished: Nov 06, 2022 01:52:36 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi


-इंदौर में तेज हॉर्न बजने पर रेड सिग्नल ग्रीन, भोपाल में सिंक्रोनाइजेशन तक नहीं

thought-leadership-article3-main.jpg
smart traffic management

भोपाल। स्मार्ट ट्रैफिक मैनेजमेंट के मामले में इंदौर ने भोपाल को पीछे छोड़ दिया है। इंदौर नगर निगम और स्मार्ट सिटी कंपनी मिलकर शहर में ऐसे ट्रैफिक सिग्नल लगा रही है जो ट्रैफिक लोड बढ़ने और वाहनों के तेज हॉर्न सुनकर अपने आप ग्रीन हो जाएंगे। इस प्रकार ट्रैफिक सिग्नल के जल्दी ग्रीन होने से चौक चौराहों से वाहनों के पास होने की रफ्तार तेजी से बढ़ेगी जिसके चलते ट्रैफिक जाम नहीं लगेगा और वाहन धीरे-धीरे आगे सरकते जाएंगे। बात करें भोपाल की तो यहां अभी तक ट्रैफिक सिग्नल का सिंक्रोनाइजेशन नहीं हुआ है यानी एक चौराहे से दूसरे चौराहे की तरफ जाने वाले ट्रैफिक लोड के आधार पर ट्रैफिक सिग्नल काम नहीं करते। यह मैनुअल तरीके से फिक्स टाइम में सेट करके रखे हुए हैं। भोपाल में 300 से ज्यादा ट्रैफिक कर्मचारियों को उतारकर ट्रैफिक मैनेजमेंट किया जा रहा है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.