scriptIndore Jabalpur rail line will reduce the distance by 68 km | नई रेल लाइन से 68 किमी घट जाएगी इंदौर की दूरी | Patrika News

नई रेल लाइन से 68 किमी घट जाएगी इंदौर की दूरी

locationभोपालPublished: May 26, 2023 02:32:39 pm

Submitted by:

deepak deewan

इंदौर जबलपुर नई रेल लाइन के लिए भी 514 करोड़ रुपए दिए गए हैं। यह नई रेल लाइन एमपी के दो शहरों इंदौर व जबलपुर को और नजदीक ला देगी।

trains_indore.png
इंदौर जबलपुर नई रेल लाइन

भोपाल. केंद्रीय बजट में इस बार एमपी में रेल लाइनें बिछाने, स्टेशन के विकास और रेल प्रोजेक्ट के लिए करीब 14 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इसमें पश्चिम मध्य रेलवे की कई योजनाएं भी शामिल हैं। इंदौर जबलपुर नई रेल लाइन के लिए भी 514 करोड़ रुपए दिए गए हैं। यह नई रेल लाइन एमपी के दो शहरों इंदौर व जबलपुर को और नजदीक ला देगी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.