scriptस्कूल शिक्षा विभाग ने कलेक्टरों को लिखा पत्र, सामूहिक योग प्रदर्शन स्वैच्छिक पर प्रदेश के हर स्कूल में अनिवार्य रूप से होगा आयोजन | Inernational Yoga Day-2022 Yoga in MP School | Patrika News

स्कूल शिक्षा विभाग ने कलेक्टरों को लिखा पत्र, सामूहिक योग प्रदर्शन स्वैच्छिक पर प्रदेश के हर स्कूल में अनिवार्य रूप से होगा आयोजन

locationभोपालPublished: Jun 14, 2022 12:07:54 am

Submitted by:

shyam singh tomar

– 21 जून को आठवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, कोरोना काल के बाद प्रदेश के स्कूलों में पहली बार सामूहिक कार्यक्रम होंगे- गाइडलाइन में इसका भी किया उल्लेख कि योग एक शारीरिक और आध्यात्मिक क्रिया, जिसका किसी धर्म या पंथ से संबंध नहीं- प्रदेश के सरकारी-प्राइवेट स्कूलों में योग दिवस पर भव्य कार्यक्रम, 7वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के छात्र होंगे शामिल

स्कूल शिक्षा विभाग ने कलेक्टरों को लिखा पत्र, सामूहिक योग प्रदर्शन स्वैच्छिक पर प्रदेश के हर स्कूल में अनिवार्य रूप से होगा आयोजन

स्कूल शिक्षा विभाग ने कलेक्टरों को लिखा पत्र, सामूहिक योग प्रदर्शन स्वैच्छिक पर प्रदेश के हर स्कूल में अनिवार्य रूप से होगा आयोजन

भोपाल. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेशभर के हाई स्कूल व उच्चतर माध्यमिक शालाओं में बड़े पैमाने पर सामूहिक कार्यक्रमों के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने 52 जिलों के कलेक्टरों, विभागीय संयुक्त संचालकों, जिला शिक्षा अधिकारियों, जनजातीय कार्य विभाग के जिला सहायक आयुक्त को तैयारी के लिए 13 जून यानी एक सप्ताह पहले पत्र और गाइडलाइन जारी कर दी है। इसमें खासतौर पर उल्लेख किया गया है कि योग एक शारीरिक और आध्यात्मिक क्रिया है। इसका किसी धर्म अथवा पंथ से कोई संबंध नहीं है। सामूहिक योग प्रदर्शन स्वैच्छिक होगा लेकिन प्रदेश के सभी शासकीय और प्राइवेट स्कूलों में इसे आवश्यक रूप से किया जाएगा। सुबह 6.15 बजे होने वाले कार्यक्रम में कक्षा 7 से 12वीं तक की कक्षाओं के छात्र-छात्राओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने के भी निर्देश हैं।
कोरोना काल के दो साल सब कुछ थमा रहा
कोरोना काल के दरमियान कई महत्वपूर्ण गतिविधियों पर या तो विराम लगा या फिर उनको गाइडलाइन के हिसाब से सीमिति संख्या बल के साथ औपचारिकता निभाने के लिए करना पड़ा। हर साल 21 जून को होने वाला विश्वव्यापी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस भी ऐसा ही एक पर्व है, जिसे इस साल बड़े पैमाने पर करने स्कूल शिक्षा विभाग कमर कर चुका है। हालांकि इसमें भी कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन को अनिवार्य किया गया है।
जिलों के अधिकारियों के लिए निर्देश ताकि आयोजन हो भव्य
स्कूल शिक्षा के उपसचिव प्रमोद सिंह की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि सभी सरकारी और प्राइवेट स्तर के हाई स्कूल और उच्चतर माध्यमिक शालाओं में सामूहिक योग कार्यक्रम होना है। स्कूलों में कक्षा सात और उससे ऊपर की कक्षाओं के विद्यार्थियों, शिक्षकों समेत अन्य स्टाफ उक्त कार्यक्रम में शामिल होंगे। सुबह 6.15 बजे से 6.45 बजे के बीच का शेड्यूल भी दिया गया है।
मौसम का रखें ध्यान, बच्चों को धूप में खड़े ना रखें
आयोजन ऐसे समय पर हो रहा है जब मानसून सक्रिय होने से उमस के साथ भारी गर्मी का प्रकोप रहेगा। इसके लिए जरूरी इंतजाम रखना है। बच्चों के लिए पानी, बिस्कुट और केला आदि दें। उन्हें सीधे धूप में खड़े ना रखें। ड्रेस कोड नहीं है लेकिन रंग-बिरंगे कपड़ों के बजाय स्कूल यूनिफॉर्म या फिर सफेद टी-शर्ट और लोवर का उपयोग करना है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो