scriptपहली सिटी वॉक में जाने गौहर महल के रोचक तथ्य | Interesting facts about the Gauhar Palace, first known in city walk | Patrika News

पहली सिटी वॉक में जाने गौहर महल के रोचक तथ्य

locationभोपालPublished: Sep 08, 2018 11:12:31 pm

Submitted by:

hitesh sharma

मप्र टूरिज्म बोर्ड की सिटी वॉक का आगाज
 

city walk

पहली सिटी वॉक में जाने गौहर महल के रोचक तथ्य

भोपाल। रिमझिम फुहारों के बीच शनिवार सुबह कमला पार्क से सिटी वॉक शुरू हुई। इसमें पहले दिन गौहर महल, सदर मंजिल होती हुई यह वॉक इकबाल मैदान पर खत्म हुई। इसकी खासियत रही कि इसमें शहर के प्रतिष्ठित प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने फैमिली के साथ हिस्सा लिया और शहर की धरोहरों देखा और उनके इतिहास को जाना।

 

city walk

इनमें मप्र के चीफ सेक्रेटरी बसंत प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव पर्यटन हरिरंजन राव, आईजी जयदीप प्रसाद, कलेक्टर सुदाम खाड़े, एडीएम भावना वालंबे, सीईओ जिला पंचायत हरजिंदर सिंह, भोपाल टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल (बीटीपीसी) के संयुक्त सचिव रितेश शर्मा आदि 70 लोग शामिल रहे। इस दौरान कंजर्वेशन आर्कियोलॉजिस्ट पूजा सक्सेना ने बड़ा तालाब, कमलापति महल, गौहर महल, शौकत महल, सदर मंजिल के निर्माता पूर्व नवाबों एवं बेगमों की जानकारी दी और गई रोचक तथ्यों से अवगत कराया। सिटी वॉक का आयोजन मप्र टूरिज्म बोर्ड की ओर से एवं बीटीपीसी के सहयोग से किया जा रहा है।

city walk

अपना इतिहास बताती हैं ये इमारतें

इस दौरान मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह ने कहा कि आते जाते इन इमारतों को देखना और इनके अंदर आकर इतिहास जानने में फर्क है। उन्होंने इनकी कारीगरी को देखकर कहा कि इनसे अद्भुद कला के प्रदर्शन की झलक दिखती है। ये इमारतें खुद ही अपना इतिहास भी बयां करती हैं और उस समय के शासकों के रहन सहन और कार्यप्रणाली को इन्हें देखकर समझा जा सकता है। उन्हें ये जानकर हैरत हुई कि इकबाल मैदान में अंडरग्राउंड लाइब्रेरी भी है, जो काफी ऐतिहासिक है। इसमें नवाबकालिन कई किताबें भी हैं। उन्हें गौहर महल की स्थापथ्य कला को भी समझा।

city walk
हर वीकेंड्स पर देखें शहर की धरोहर

इस सिटी वॉक को कॉर्डिनेट कर रहीं निधि बंसल बताती हैं कि इसके तहत 7 अक्टूबर तक प्रत्येक वीकेंड्स में सिटी वॉक होगी। इसमें हिस्सा लेने के लिए इंडिया विदलोकल्स डॉट कॉम पर रजिस्टर करना होगा। इसमें हर बार एक नए स्पॉट से वॉक शुरू होगी जो उन जगहों के इतिहास के बारे में बताएगी।
city walk
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो