भोपालPublished: May 26, 2023 03:20:11 pm
दीपेश तिवारी
- गृहमंत्री ने ट्रवीट कर कहा अशांति फैलाने की कोशिशों को कुचल दिया जाएगा
- 9 मई को पकड़े गए थे हिज्ब-उत-तहरीर (HuT) के आतंकी
मध्यप्रदेश से पिछले दिनों पकडे गए कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन हिज्ब-उत-तहरीर (एचयूटी/ HuT) से जुड़े सदस्यों को 2 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। ऐसे में प्रदेश में लगातार बढ रही इनकी हरकतों के बाद मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नारोत्तम मिश्रा की ओर से एक बार फिर बयान देकर इनके विरुद्ध कार्रवाई की बात कही है। दरअसल अपने ट्रवीट में गृहमंत्री ने लिखा है कि-