scriptपुलिस के हत्थे चढ़ा एटीएम हैकर्स का अंतर्राष्ट्रीय गिरोह | International gang of ATM hackers in police custody | Patrika News

पुलिस के हत्थे चढ़ा एटीएम हैकर्स का अंतर्राष्ट्रीय गिरोह

locationभोपालPublished: Aug 11, 2018 04:12:33 pm

पुलिस के हत्थे चढ़ा एटीएम हैकर्स का अंतर्राष्ट्रीय गिरोह

 bhopal, bhopal news, bhopal patrika, patrika news, patrika bhopal, bhopal mp, latest hindi news, police, crime, crime news, atm atm hakers, international crime, international gang,

पुलिस के​ हत्थे चढ़ा एटीएम हैकर्स का अंतर्राष्ट्रीय गिरोह

भोपाल@मुद्दसर खान की रिपोर्ट…

शहर में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए है कि वह दिन दहाड़े भीड़ भाड़ वाले इलाको पर चोरी और लूट की वारदातों को खुलेआम अंजाम दे रहे है। हालही में भोपाल डीआईजी द्वारा शहरभर के बैंक मैनेजरों की मीटिंग लेकर उन्हें एटीएमों में सुरक्षा गार्ड तैनात करने और कैमरे व्यवस्थित करवाने के निर्देश दिए थे। बैंक कर्मियों द्वारा निर्देशों का पालन नहीं करने के फायदा उठाते हुए अशोकागार्डन क्षेत्र में तीन आरोपियों ने एटीएम मशीन से कैश चोरी का प्रयास किया। इस दौरान एक भी आरोपि चेहरे पर नकाब नहीं पहने थे। हालाकि आरोपि वारदात को अंजाम देने में सफल होते इससे पहले ही पुलिस ने आरोपियों को रंगे हाथों धर दबोचा।

 </figure> Bhopal , <a  href=Bhopal News , bhopal patrika , patrika news , patrika bhopal , bhopal mp , latest hindi news , police , crime , crime news , atm atm hakers, International Crime , International gang , ” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2018/08/11/atm_1_3242149-m.jpg”>

जानकारी के अनुसार तिहाड़ जेल में सजा काट चुके तीन आरोपियों ने एटीएम फ्रॉड की वारदातों को अंजाम दिया। जिसके चलते पुलिस ने तीनों आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया। दरअसल, ये तीनों चोर अशोका गार्डन के पास लगे एटीएम में चोरी कर रहे थे। उसी दौरान पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। यह चोर भोपाल से दिल्ली समेत कई एटीएम में चोरी कर चुके है। अब तक यह 100 से ज्यादा एटीएम में चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके है।

गूगल सी सीखी तकनीक
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने एटीएम से पैसे निकालने की यह तकनीक गूगल से सीखी। यहां एटीएम कार्ड और पिन नंबर डालने के बाद मशीन खराब कर देते हैं और जब मशीन में पैसा अटक जाता है तो यह लुटेरे, पैसे लूट लेते है। इस तरह वे अब तक कई चोरियां कर चुके है और इस तरह लाखों रूपये हथिया चुके हैं।
कई राज्यों में कर चुके हैं फर्जीवाड़ा
यह शातिर चोर भोपाल सहित, कई शहरों में इस तरह की हरकत को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस ने इनके पास से 100 से ज्यादा एटीएम कार्ड और पासवर्ड लिस्ट जब्त की है। यह बैंक को अब तक लाखों रूपये का चूना लगा चुके हैं। वहीं सूत्रों के अनुसार पुलिस का माना है कि इनके गिरोह में कुछ और सदस्य भी शामिल हो सकते है। पुलिस को आशा है कि ये सदस्य भी अब जल्द ही गिरफ्त में आ जाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो