भोपालPublished: Oct 12, 2022 05:36:27 pm
Shailendra Sharma
प्रसिद्ध कवि सुमित ओरछा से पत्रिका डॉट. कॉम की खास बातचीत...
भोपाल. युवा अपने जीवन को सार्थक बनाएं सफल नहीं...ये कहना है भगवान राम की नगरी से ओरछा से आने वाले प्रसिद्ध कवि सुमित ओरछा का। सुमित ओरछा देशभर में करीब 1000 कवि सम्मेलनों में शिरकत कर चुके हैं और राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय मंत्री भी हैं। पढ़ाई करने के लिए ओरछा से भोपाल आए और फिर कविता पाठ करते करते प्रदेश के मशहूर कवियों में अपनी जगह बनाने वाले सुमित ओरछा एक राजनीतिक पार्टी की विचारधारा से भी प्रभावित रहे हैं और उसके प्रवक्ता भी रह चुके हैं। पत्रिका डॉट कॉम से खास बातचीत के दौरान कवि सुमित ओरछा ने अपने जीवन व सोशल मीडिया के दौर में स्टैंड अप कॉमेडी के नाम पर होने वाली फूहड़ता और अश्लीलता को लेकर खुलकर अपने विचार रखे।