script30 अप्रैल तक इन 3 प्राइवेट ट्रेनों की बुंकिग बंद, यात्रियों को मिलेगा रिफंड | IRCTC cancel three private train booking till 30 april | Patrika News
भोपाल

30 अप्रैल तक इन 3 प्राइवेट ट्रेनों की बुंकिग बंद, यात्रियों को मिलेगा रिफंड

IRCTC ने बंद की 3 प्राइवेट ट्रेनों की बुकिंग

भोपालApr 08, 2020 / 03:33 pm

Tanvi

30 अप्रैल तक इन 3 प्राइवेट ट्रेनों की बुंकिग बंद, यात्रियों को मिलेगा रिफंड

भोपाल/ देशभर में लॉकडाउन के चलते रेलवे ने भी सभी ट्रेनें का परिचालन 14 अप्रैल तक रोक दिया था। इसके साथ ही IRCTC ने भी पहले बुकिंग को 21 दिनों के लॉकडाउन के अंत तक सस्पेड किया था। लेकिन अब खबर आ रही है कि IRCTC ने 30 अप्रैल तक अपनी 3 निजी गाड़ियों की बुकिंग सस्पेंड कर दी है। हालांकि रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इन ट्रेनों में जिन्होंने बुकिंग कराई थी उन्हें पूरा रिफंड मिलेगा। अधिकारियों का कहना है कि देशभर में लगातार बढ़ रहे Covid-19 के मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

 

पढ़ें ये खबर- 14 अप्रैल के बाद खुल सकते हैं स्कूल-कॉलेज? HRD मंत्री ने दिया जवाब

 

IRCTC ने 30 अप्रैल तक अपनी 3 निजी गाड़ियों की बुकिंग सस्पेंड कर दी है। इनमें से एक वाराणसी-इंदौर मार्ग पर चलने वाली काशी महाकाल एक्सप्रेस ट्रेन है। वहीं दो तेजस एक्सप्रेस के नाम से देश के दो रूटों पर चलती है। पहली लखनऊ-नई दिल्ली मार्ग पर चलने वाली तेजस एक्सप्रेस है और दूसरी अहमदाबाद-मुंबई मार्ग पर चलने वाली तेजस एक्सप्रेस है। हालांकि रेलवे अधिकारी का कहना है कि जिन लोगों ने 15 से 30 अप्रैल 2020 के बीच इन ट्रेनों में बुकिंग कराई थी, उन्हें पूरा रिफंड मिलेगा।

 

https://twitter.com/ANI/status/1247503562747174917?ref_src=twsrc%5Etfw

 

IRCTC के प्रवक्ता की तरफ से जारी किए गए बयान में बताया गया, “IRCTC ने 30 अप्रैल तक अपनी 3 निजी ट्रेनों की बुकिंग निलंबित कर दी है। IRCTC तीन निजी ट्रेनें चलाती है, जिसमें 2 तेजस ट्रेनें और 1 काशी महाकाल एक्सप्रेस शामिल है। तीनों ट्रेनों में टिकट बुक करने वाले सभी यात्रियों को पूरा रिफंड मिलेगा.”

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो