scriptDiwali 2017 – भोपाल से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की पूरी लिस्ट, IRCTC देगा कन्फर्म टिकट! | IRCTC Indian Railway Diwali Special Trains List from Bhopal Junction | Patrika News

Diwali 2017 – भोपाल से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की पूरी लिस्ट, IRCTC देगा कन्फर्म टिकट!

locationभोपालPublished: Oct 04, 2017 03:33:31 pm

Submitted by:

sanjana kumar

अगर आपको भी दीवाली की छुट्टियों में जाना है बाहर तो न हों परेशान, पढ़ें पूरी खबर..जानें कहां से कहां तक और कब दौड़ेंगी ये ट्रेन…

 IRCTC, Indian Railway, Diwali Special Trains, Diwali Special Trains from Bhopal, Diwali Special Trains Enquiry

IRCTC, Indian Railway, Diwali Special Trains, Diwali Special Trains from Bhopal, Diwali Special Trains Enquiry

भोपाल। Diwali 2017 और Dhanteras आते ही घर जाने वालों के लिए अभी से सीट्स फुल हो गयी है ऐसे में Indian Railway IRCTC ने स्पेशल ट्रेन्स चलाने का फैसला किया है जिसमे आपको कन्फर्म टिकट मिल सकता है। रेलवे ने 11 स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यही नहीं इस बार रेलवे ने 32 साप्ताहिक ट्रेन चलाने की घोषणा भी कर दी है। इससे रेल यात्रियों को कुछ तो राहत मिल ही जाएगी। अगर आपको भी दीवाली की छुट्टियों में जाना है बाहर तो न हों परेशान, पढ़ें पूरी खबर..जानें कहां से कहां तक और कब दौड़ेंगी ये ट्रेन…

* रेलवे ने इस दिवाली पर 11 स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।
* बढ़ती वेटिंग लिस्ट को ध्यान में रखते हुए रेलवे का ये फैसला यात्रियों को राहत देने वाला है।
* ये स्पेश्ल ट्रेनें 3 से लेकर 13 ट्रिप लगाएंगी।
* सबसे ज्यादा ट्रिप हबीबगंज रेलवे स्टेशन से पुरी और हैदराबाद से जयपुर जंक्शन के बीच लगाए जाएंगे।
* इन स्पेशल ट्रेनों के आठ-आठ ट्रिप इंदौर से पटना के बीच लगाए जाएंगे।
* दीपावली पर भोपाल से रीवा, दिल्ली, लखनऊ की ओर जाने वाली ट्रेनों में 41 से लेकर 122 वेटिंग तक चल रही है।
* सबसे ज्यादा वेटिंग 16 अक्टूबर से 18 अक्टूबर के बीच की ही हैं।

इन ट्रेनों में सबसे ज्यादा वेटिंग
* हबीबगंज-रीवा रेवांचल एक्सप्रेस, भोपाल से दिल्ली जाने वाली सचखंड एक्सप्रेस
*भोपाल से लखनऊ जाने वाली एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस में सबसे ज्यादा वेटिंग चल रही है।

यहां से गुजरेंगी ये ट्रेन
* रेलवे द्वारा जो स्पेशल गाडिय़ां चलाई जा रही हैं, वो भोपाल मंडल के इटारसी, भोपाल व बीना स्टेशनों से होकर गुजरेंगी।

32 साप्ताहिक ट्रेनें भी होंगी शुरू

* इन 11 स्पेशल ट्रेनों के साथ ही साथ ही दीपावली पर रेलवे 32 साप्ताहिक सामान्य श्रेणी की स्पेशल ट्रेन भी चलाने जा रहा है।
* ट्रेन 01453 पुणे से गोरखपुर के लिए 15,22, 29 अक्टूबर और 5 नवंबर को चलेगी।
* हर रविवार यह ट्रेन पुणे से प्रस्थान कर मंगलवार को भोपाल आएगी और इसी दिन गोरखपुर पहुंचेगी।
* वहीं 01454 गोरखपुर से पुणे के लिए 17, 24, 31 अक्टूबर व 7 नवंबर को चलेगी।

* यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार गोरखपुर से प्रस्थान कर उसी दिन भोपाल आकर बुधवार को पुणे पहुंचेगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो