क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठान्स के निदेशक इरफान पठान ने कहा, कि भोपाल इस क्षेत्र के सबसे बड़े शहरों में से एक है और यहाँ क्रिकेट के प्रति लोगों में जुनून है। भोपाल में कैंप के शुभारंभ के साथ, हम देश के केंद्रीय हिस्से में विस्तार कर रहे हैं और युवा क्रिकेट प्रेमियों को विश्व स्तरीय कोचिंग और बेहतरीन सुविधाएं प्रदान करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि भोपाल से जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को आगे ले जा सकें।
पूर्व भारतीय कोच ने डिजाइन किया पाठ्यक्रम
सीएपी मौजूदा समय में अलग-अलग शहरों दिल्ली, नोएडा, बेंगलुरु, राजकोट, सूरत, सोनीपत, पोर्ट ब्लेयर, रायपुर और लुनावाडा में मौजूद है और उसका लक्ष्य युवाओं को विश्वस्तरीय कोचिंग एवं प्रशिक्षण मुहैया कराना है। आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच ग्रेग चैपल ने कोचिंग प्रोग्राम के लिए पाठ्यक्रम डिजाइन किया है।
इरफान पठान ने अपने अनुभव को साझा
इरफान पठान ने भोपल में युवा क्रिकेटरों और कोच के साथ अपने क्रिकेट जगत की बातो को और नव युवा क्रिकटरो के साथ अपने अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के क्रिकेट अनुभव को साझा किया।
योग्य खिलाड़ी को सही मंच
इस एकेडमी के प्रबंध निदेशक का कहना है कि जो खिलाडी योग्य है उनको एक सही मंच मिलेगा। एक पूर्ण खिलाड़ी के रूप में तैयार करने में मदद का पठान भाइयों का लक्ष्य धीरे धीरे पूरा हो रहा है। ये कैप लगातार प्रतिभाशाली खिलाड़ी तैयार कर रहा है, जो अपनी टीम का प्रतिनिधित्व जिला स्तर और राज्य स्तर पर कर रहे हैं। इसी के साथ कई खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी, सी के नायडू ट्रॉफी, कूच बिहार ट्रॉफी और ऐसे ही कई अन्य टूर्नामेंटों में खेलने गए हैं।
यहां भी लॉन्च होनी है क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठान्स
क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठान्स (कैप) की योजना 2022 के अंत तक श्रीनगर, गुलबर्गा, सलेम, बरहामपुर, कोलकाता, भुवनेश्व कटक, कोयंबटूर, विशाखापत्तनम पालघर और अमृतसर सहित 15 से ज्यादा शहरों में पूरे भारत में विस्तार करने की है।