scriptISKCON BHOPAL Main temple | #IskconTemple: यहां बन रहा सबसे बड़ा मंदिर, 2000 श्रद्धालु एक साथ कर सकेंगे कीर्तन | Patrika News

#IskconTemple: यहां बन रहा सबसे बड़ा मंदिर, 2000 श्रद्धालु एक साथ कर सकेंगे कीर्तन

locationभोपालPublished: Nov 20, 2023 02:44:16 pm

Submitted by:

Manish Gite

राजस्थान के बंसी पहाड़पुर के पत्थरों से बनेगा इस्कॉन मंदिर, सीमेंट-कांक्रीट का नहीं होगा इस्तेमाल, डेढ़ लाख वर्गफीट में 70 करोड़ रुपए की लागत आएगी

iskon_bhopal.png
ISKCON BHOPAL Main temple

राजधानी के पटेल नगर स्थित इस्कॉन मंदिर प्रांगण में आकर्षक मंदिर बनेगा। यह पांच सालों में 2028 तक बनकर तैयार होगा। इसकी खासियत यह रहेगी कि मंदिर का निर्माण पत्थरों से होगा। राजस्थान के बंसी पहाड़पुर के पत्थरों से इसका निर्माण किया जाएगा। इसमें किसी भी प्रकार से सीमेंट, स्टील, क्रांक्रीट का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। पटेल नगर के इस्कॉन मंदिर परिसर में अभी ब्रह्मचारी आश्रम, हॉल, भोजनशाला आदि बने हुए है। इसी प्रकार परिसर में अब डेढ़ लाख वर्गफीट में भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए भक्ति विकास स्वामी ने पटेल नगर स्थित इस्कॉन के नवनिर्मित मंदिर के लिए भूमिपूजन किया। यह मंदिर लगभग 70 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार होगा। इस मंदिर का निर्माण एक हजार वर्षों के हिसाब से किया जाएगा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.