भोपालPublished: May 27, 2023 08:36:45 am
deepak deewan
It will rain again from May 29 in MP
भोपाल. एमपी में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। अभी नौतपा चल रहा है जोकि भीषण गर्मी के लिए जाना जाता है पर प्रदेश में बारिश हो रही है जिससे मौसम में ठंडक बनी हुई है। प्रदेश में जहां नौतपा के पहले दिन बारिश हो गई थी वहीं दूसरे दिन यानि शुक्रवार को भी नौतपा बेअसर सा रहा। कई जगहों पर हल्की बरसात हुई जिससे तापमान लुढ़क गया। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले एक सप्ताह तक मौसम ऐसा ही रहेगा।