scriptगर्मी की छुट्टियों में खूब घूमें, शुरू होने जा रही हैं ये खास फ्लाइटें, जानिए शेड्यूल | Jabalpur-Bhopal-Gwalior flight will run 2 days a week | Patrika News

गर्मी की छुट्टियों में खूब घूमें, शुरू होने जा रही हैं ये खास फ्लाइटें, जानिए शेड्यूल

locationभोपालPublished: May 25, 2022 02:01:20 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

जबलपुर-भोपाल-ग्वालियर फ्लाइट हफ्ते में 2 दिन चलेगी….

flight.jpg

flight

भोपाल। फ्लाइट से सफर करने वालें यात्रियों के लिए खुशखबरी है। एलायंस एयर जबलपुर-भोपाल-ग्वालियर के बीच 4 जून से उड़ान संचालन शुरू करने जा रहा है. फिलहाल यह उड़ानें सप्ताह में तीन दिन (मंगलवार, गुरुवार और शनिवार) के दिन उपलब्ध रहेंगी. इसी तरह, एलायंस एयर बिलासपुर से भोपाल के लिए भी सीधी उड़ान 5 जून से आरसीएस-उड़ान योजना के तहत सप्ताह में चार बार (सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को उपलब्ध) प्रारंभ कर रहा है। इन शहरों को जोड़ने के लिए 70 सीटर एटीआर 72 600 विमान उड़ान भरेंगे।

ये रहेगा शेड्यूल

फ्लाइट 9आई 617 जबलपुर से 10:00 बजे प्रस्थान करेगी और 11:10 बजे भोपाल पहुंचेगी. फ्लाइट 9आई 617 भोपाल से 11:40 बजे प्रस्थान करेगी और 12:55 बजे ग्वालियर पहुंचेगी. फ्लाइट 9आई 618 ग्वालियर से 13:25 बजे प्रस्थान करेगी और 14:40 बजे भोपाल पहुंचेगी. फ्लाइट 9आई 618 भोपाल से 15:05 बजे प्रस्थान करेगी और 16:05 बजे जबलपुर पहुंचेगी. फ्लाइट 9आई 691 बिलासपुर से 11:35 बजे प्रस्थान करेगी और 13:25 बजे भोपाल पहुंचेगी. फ्लाइट 9आई 692 भोपाल से 13:55 बजे प्रस्थान करेगी और 15:45 बजे बिलासपुर पहुंचेगी.

चेन्नई के लिए जबलपुर से नई फ्लाइट आज से

चेन्नई बुधवार को हवाई मार्ग से जबलपुर से जुड़ जाएगा। बुधवार शाम सात बजे स्पाइस जेट की ओर से डुमना एयरपोर्ट से चेन्नई के लिए सीधी विमान सेवा शुरू की जा रही है। चेन्नई से जबलपुर के लिए गुरुवार से फ्लाइट शुरू होगी। लम्बे समय से शहर को इस फ्लाइट का इंतजार था। अब तक वहां आने-जाने वाले फ्लायर्स को कनेक्टिंग फ्लाइट्स का सहारा लेना पड़ता था।

दो घंटे 45 मिनट का समय लगेगा

जानकारी के अनुसार जबलपुर से जहां स्पाइस की चेन्नई उड़ान शाम को होगी, वहीं चेन्नई से जबलपुर आने वाली फ्लाइट सुबह उड़ान भरेगी। जबलपुर से चेन्नई जाने में जहां यह फ्लाइट दो घंटे 45 मिनिट का समय लेगी, वहीं चेन्नई से आने वाली फ्लाइट दो घंटे 15 मिनिट में जबलपुर पहुंचेगी।

यह रहेगा शेड्यूल

जबलपुर से उड़ान:- शाम 07.15 बजे

चेन्नई पहुंचेगी:- रात 10.00 बजे

चेन्नई से उड़ान:- सुबह 05.55 बजे

जबलपुर पहुंचेगी:- सुबह 08.10 बजे

हैदराबाद से आई न इंदौर गई इंडिगो की फ्लाइट

हैदराबाद से जबलपुर आने और यहां से इंदौर जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट को मंगलवार को अचानक रद्द कर दिया गया। इसके चलते कई फ्लायर्स को परेशानियों का सामना करना पड़ा। कुछ फ्लायर्स को इसकी जानकारी लेट लगी, लेकिन तब तक वे हैदराबाद एयरपोर्ट पहुंच गए थे। यात्रियों ने देरी से जानकारी देने पर आपत्ति भी की।

जानकारी के अनुसार उड़ान हैदराबाद से शाम 05.55 बजे उड़ान भरकर रात 08.20 बजे जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पहुंचती है, वहीं यही फ्लाइट रात 08.40 बजे उड़ान भरकर रात 09.55 बजे इंदौर पहुंचती है, लेकिन इंदौर एयरपोर्ट पर मंगलवार को कुछ काम किया जा रहा था, जिसके चलते नाइट लैंडिंग बंद कर दी गई। डुमना एयरपोर्ट पर विमान को पार्क करने की व्यवस्था नहीं थी, इसलिए हैदराबाद से जबलपुर आने वाली फ्लाइट् को भी रद्द कर दिया गया

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8b0wnj
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो