भ्रष्टाचार का जलजीवन मिशन: अब तक 14 ठेकेदार हो चुके ब्लैक लिस्टेड, 32 योजनाओं का पुन: करना पड़े टेंडर
भोपालPublished: Sep 16, 2023 09:47:22 pm
राष्ट्रीय जलजीवन मिशन के तहत जिले में नलजल योजना के कार्यों में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 32 योजनाओं में ठेकेदारों द्वारा भ्रष्टाचार किए जाने के कारण विभाग को दोबारा से टेंडर कॉल करने पड़े हैं।


The villagers of village Sehra had come to the public hearing with a complaint about the non-starting of the tap water scheme
केस- 01-भैंसदेही ग्राम पंचायत गोरेगांव में 94 लाख 51 हजार की लागत से नलजल योजना स्वीकृत हुई है, लेकिन एक-डेढ साल बीत जाने के बाद भी योजना पूर्ण रूप से शुरू नहीं हो पाई। जिससे ग्रामीणों में योजना के क्रियांवयन को लेकर रोष पनपने लगा है।
केस 02- चिचोली के ग्राम रोझड़ा में विगत दो सालों से जलजीवन मिशन के तहत पानी की टंकी बनाने और पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा हैं, लेकिन अभी तक पूरा नहीं हो सका है। पीने के पानी को लेकर गांव में संकट की स्थिति बनी हुई है। पाइप लाइन बिछाने के लिए ठेकेदार ने गांव में जगह-जगह गड्ढें खोद रखे हैं लेकिन लाइन बिछाने काम भी अधूरा है।
केस03- समीपस्थ ग्राम सेहरा में ही नलजल योजना का काम अधूरा पड़ा है। नलजल योजना पूर्ण नहीं होने से गांव में पीने के पानी का संकट खड़ा हो गया है। ग्रामीण सरपंच के नेतृत्व में शिकायत करने जनसुनवाई में पहुंचे थे।ठेकेदार ने अभी तक काम पूरा नहीं किया है। जिसके कारण योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है।