scriptJan Gana Mana Yatra of Patrika editor in chief Gulab Kothari in MP | हल्दीघाटी की मिट्टी से किया डॉ. गुलाब कोठारी का तिलक, जन गण मन यात्रा में जबर्दस्त जोश | Patrika News

हल्दीघाटी की मिट्टी से किया डॉ. गुलाब कोठारी का तिलक, जन गण मन यात्रा में जबर्दस्त जोश

locationभोपालPublished: Sep 20, 2023 06:20:51 pm

Submitted by:

deepak deewan

एमपी में विधानसभा चुनाव से पहले जनता के सहारे सियासत की नब्ज टटोलने निकले पत्रिका के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी की जन-गण-मन यात्रा के लिए लोगों में जबर्दस्त जोश दिखाई दिया। मंगलवार को यात्रा का मालवा-निमाड़ क्षेत्र से आगाज हुआ तो लोगों ने ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया। छोटे छोटे बच्चे तक कोठारी से मिलने के लिए बेताब दिखे। कसरावद में तो बच्चों ने गुलाब कोठारी का हल्दीघाटी की मिट्टी से तिलक लगाकर स्वागत किया। यात्रा के दौरान उन्होंने जनप्रतिनिधियों और आम मतदाताओं से कई मुद्दों पर चर्चा की।

babuji2.png
पत्रिका के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी की जन-गण-मन यात्रा
एमपी में विधानसभा चुनाव से पहले जनता के सहारे सियासत की नब्ज टटोलने निकले पत्रिका के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी की जन-गण-मन यात्रा के लिए लोगों में जबर्दस्त जोश दिखाई दिया। मंगलवार को यात्रा का मालवा-निमाड़ क्षेत्र से आगाज हुआ तो लोगों ने ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया। छोटे छोटे बच्चे तक कोठारी से मिलने के लिए बेताब दिखे। कसरावद में तो बच्चों ने गुलाब कोठारी का हल्दीघाटी की मिट्टी से तिलक लगाकर स्वागत किया। यात्रा के दौरान उन्होंने जनप्रतिनिधियों और आम मतदाताओं से कई मुद्दों पर चर्चा की।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.