scriptJayashree is the proprietor of a petrol pump, while Atif Akil is fond | जयश्री पेट्रोल पंप की प्रॉपराइटर हैं, वहीं कारों के शौकीन हैं आतिफ अकील | Patrika News

जयश्री पेट्रोल पंप की प्रॉपराइटर हैं, वहीं कारों के शौकीन हैं आतिफ अकील

locationभोपालPublished: Oct 27, 2023 10:45:07 pm

- पांच साल में पांच से 13 करोड़ पहुंच गई सारंग की प्रॉपर्टी, युवा आतिफ हैं वाहनों के शौकीन, सबसे ज्यादा रईस मनाेज शुक्ला
- रामेश्वर शर्मा ने धर्म यात्रा मासिक पत्रिका के संपादक, पत्नी की प्रॉपर्टी तीन गुना से ज्यादा बढ़ी

- सबसे ज्यादा अमीर प्रत्याशियों में ध्रुव नारायण, तो वहीं कृष्णा गौर के पास 63 लाख के गहने

- शुक्ला पर 9 तो मसूद पर 4 केस, पत्नी के पास पुराने गहनों का कलेक्शन, गन कल्चर में ध्रुव नारायण और उनकी पत्नी आगे

जयश्री पेट्रोल पंप की प्रॉपराइटर हैं, वहीं कारों के शौकीन हैं आतिफ अकील
जयश्री पेट्रोल पंप की प्रॉपराइटर हैं, वहीं कारों के शौकीन हैं आतिफ अकील
भोपाल. विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को गुरु प्रदोष के शुभ योग में 29 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए हैं। इसमें सबसे ज्यादा 13 नामांकन नरेला से प्राप्त हुए हैं। इसमें भाजपा से नरेला प्रत्याशी विश्वास सारंग स्कूटी पर बैठकर एसडीएम गोविंदपुरा के यहां नामांकन दाखिल करने पहुंचे। पिछले पांच साल में इनकी सालाना आय में पौने तीन गुना और प्रॉपर्टी में पांच से 13 करोड़ से ज्यादा हो गई। बड़ी बात ये है कि करोड़पति सारंग के नाम पर वाहन नहीं हैं। सारंग ने वर्ष-2018 में अपनी आय 24 लाख 68 हजार 150 रुपए बताई थी, जो अब बढ़कर 65 लाख 36 हजार 758 हो गई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.