जेपी अस्पताल: दो महीने से अधिक समय पहले शुरू हुआ टोकन सिस्टम, अब तक लाइन में लग रहे मरीज
भोपालPublished: Feb 23, 2023 10:04:28 pm
प्रबंधन बोला लोगों धीरे-धीरे कर रहे सिस्टम फॉलो, जल्द ही यह व्यवस्था कर देंगे अनिवार्य


,,
भोपाल. जेपी अस्पताल में मरीजों को लंबी लाइनों से बचाने के लिए टोकन सिस्टम की शुरूआत की गई। 12 दिसंबर से शुरू होने वाली यह नई व्यवस्था अब तक सुचारू रूप से चल नहीं सकी है। टोकन नंबर लेने के बाद भी मरीजों को वही पुराने तरीके से पर्चा बनवाने से लेकर इलाज के लिए कतार में लगना पड़ रहा है। इसमें अस्पताल प्रबंधन के अधूरे इंतजाम और लोगों की लपरवाही मुख्य कारण है। कभी मरीज खुद टोकन लेना नहीं चाहते, तो कभी स्टाफ स्क्रीन पर टोकन नंबर ही अपडेट नहीं करता है।