भोपाल

JEE Main 2024 Session 2: एग्जाम की डेट बदली, जानें कब होगी एग्जाम

एनटीए ने (NTA) जेईई मेंस सेशन 2 की परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया गया है। अब यह परीक्षा 3 दिन पहले ही समाप्त हो जाएगी…।

भोपालMar 29, 2024 / 12:04 pm

Puja Roy

JEE Main 2024 Session 2: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने एक बार फिर जेईई मेंस सेशन 2 एग्जाम की डेट में बदलाव किया है। यह जानकारी एनटीए की ओर से दी गई है। ज्वाइंट एन्ट्रेंस एग्जामिनेशन सेशन 2 का आयोजन 4 अप्रैल से 12 अप्रैल के बीच होगा। इससे पहले एग्जाम की अंतिम तिथि 15 अप्रैल थी।
नोटिस के अनुसार JEE Main Session 2 की एग्जाम अब 4, 5, 6, 8 और 9 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। पहले की तरह ही दो शिफ्ट में ही परीक्षा होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक ली जाएगी। इसके बाद दूसरी सिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक ली जाएगी। सभी स्टूडेंट्स जिन्होंने जेईई मेन 2024 के लिए अपना नामांकन कराया था, वह रिवाइज एग्जाम डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
ये है नया शेड्यूल
4, 5, 6, 8 और 9 अप्रैल को B.E./BTech का पेपर-1 दो शिफ्ट में लिया जाएगा।
पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे और दूसरी शिफ्ट 3 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी।
12 अप्रैल को BArch का पेपर-2ए BPlanning का पेपर-2बी पहली शिफ्ट में सुबह 9 बजे से दोपहर 12.30 तक लिया जाएगा।

एनटीए (NTA) ने जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन्स (JEE Mains) सेशन-2 के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी कर दी है। कैंडीडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर सिटी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। इसे डाउनलोड करने के लिए एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड एंटर करना होगा।

https://jeemain.nta.ac.in/images/public-notice-for-city-intimation-for-jee-main-2024-session-2.pdf

Home / Bhopal / JEE Main 2024 Session 2: एग्जाम की डेट बदली, जानें कब होगी एग्जाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.