नकली बंदूक की नोक पर भोपाल में बड़ी लूट, ज्वेलरी शॉप से 1 किलो सोना, 3 किलो चांदी समेत हजारों कैश लेकर फरार हुए बदमाश
Jewellery Shop Robbery : बंदूक की नोक पर एक बार फिर भोपाल में लूट की बड़ी वारदात हुई है। हेलमेट पहनकर ज्वेलरी शॉप में घुसे बदमाशों ने यहां बंदूक की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है।
Jewellery Shop Robbery :मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चोर-उचक्कों और लुटेरे-बदमाशों का खोफ लगातार बढ़ता जा रहा है। कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए ये बदमाश लगातार शहर में वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। भोपाल के रचना टॉवर में हुई 15 लाख की लूट के मामले में पुलिस अभी सभी आरोपियों को दबोच भी नहीं पाई है कि अब शहर में बंदूक की नोक पर एक बार फिर बड़ी लूट की वारदात हो गई है। इस बार लुटेरों ने शहर की एक ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाया है। हेलमेट पहनकर ज्वेलरी शॉप में घुसे बदमाशों ने यहां बंदूक की नोक पर वारदात को अंजाम दिया है।
बता दें कि, ये सनसनीखेज मामला शहर के बागसेवनिया थाना इलाके की कृष्ण आर्केड कॉलोनी में स्थित एसएस ज्वेलर्स शॉप का है। जहां मंगलवार रात को बंदूक की नोक पर लुटेरे कैश, सोना, चांदी के आभूषण लूटकर मौके से फरार हो गए। इस लूट की शातिराना बात ये रही कि, वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाश हेलमेट पहनकर अंदर आए थे।वहीं इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर समेत सभी आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। साथ ही आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है। वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
यह भी पढ़ें- href="https://www.patrika.com/indore-news/congress-leaders-deepu-yadav-seen-standing-with-folded-hands-infront-of-cm-mohan-ydav-political-uproar-in-mp-news-18914173" target="_blank" rel="noopener">CM मोहन के सामने हाथ जोड़े खड़े नजर आए कांग्रेस नेता, एमपी में फिर खड़ा हुआ सियासी बवाल
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इधर ज्वेलरी शॉप में हुई लूट की घटना से सराफा व्यापारी दहशत में है। जिस तरह से बदमाशों ने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया, उससे साफ जाहिर होता है कि इस वारदात को पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम दिया गया है। फिलहाल, बागसेवनिया पुलिस इस मामले की बारिकी से पड़ताल करते हुए जल्द से जल्द लूट का खुलासा करने का दावाकर रही है।
Hindi News/ Bhopal / नकली बंदूक की नोक पर भोपाल में बड़ी लूट, ज्वेलरी शॉप से 1 किलो सोना, 3 किलो चांदी समेत हजारों कैश लेकर फरार हुए बदमाश