7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मध्य प्रदेश कांग्रेस में बड़ा बदलाव, जीतू पटवारी बने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, उमंग सिंघार और हेमंत कटारे को भी बड़ी जिम्मेदारी

चुनाव में मिली हार के बाद अब सूबे में कांग्रेस की कमान जीतू पटवारी के हाथों में रहेगी। यही नहीं, कांग्रेस ने उनके अलावा उमंग सिंघार और हेमंत कटारे को भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।

less than 1 minute read
Google source verification
news

मध्य प्रदेश कांग्रेस में बड़ा बदलाव, जीतू पटवारी बने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, उमंग सिंघार और हेमंत कटारे को भी बड़ी जिम्मेदारी

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस को मिली हार के बाद प्रदेश अध्यक्ष के पद पर बदलाव को लेकर लंबे समय से चल रही अटकलों पर शनिवार शाम को विराम लग गया है। कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने आज मध्य प्रदेश में बड़ा बदलाव किया है। इस बदलाव के तहत प्रदेश कांग्रेस के युवा नेता और इंदौर से पूर्व विधायक जीतू पटवारी को मध्य प्रदेश कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बना दिया गया है। मध्य प्रदेश के चुनाव में मिली हार के बाद अब सूबे में कांग्रेस की कमान जीतू पटवारी के हाथों में रहेगी। यही नहीं, कांग्रेस ने उनके अलावा उमंग सिंघार और हेमंत कटारे को भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।

इंडियन नेशनल कांग्रेस की ओर से जारी पत्र के तहत जीतू पटवारी को जहां कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है तो वहीं, कांग्रेस नेता उमंग सिंघार को नेता प्रतिपक्ष और हेमंत कटारे को उप नेता प्रतिपक्ष की कमान सौंपी गई है। चुनाव में मिली हार के बाद हुए इस बदलाव से अंदाजा लगाया जा रहा है कि अब से कांग्रेस युवा चेहरों के जरिए रणनीति तैयार करने की तैयारी कर रही है।

यह भी पढ़ें- जब सड़क पर घायल पड़े शख्स को देख शिवराज ने रुकवाया काफिला, खून से सने युवक को पहुंचाया अस्पताल, VIDEO