इन कंपनियों में विभिन्न पदों यथा टेली कॉलर, एचआर रिकरूटर, मार्केटिंग एक्जीक्यूटीव, मशीन ऑपरेटर, हैल्पर, मार्केटिंग एक्जीक्यूटीव, ट्रेनीज वर्कर, सेल्स एक्जीक्यूटीव, कस्टमर केयर, माइक्रोफाइनेंस एक्जीक्यूटीव, फील्ड अफसर आटोमोबाइल्स / ऑफिस असिस्टेंट, रिसेप्सनिस्ट, कंपनी सेके्रट्री आदि पदों पर भर्ती की जायेगी । श्री मालवीय ने बताया कि उक्त पदों के लिए आवश्यक योग्यता कक्षा 10 वी से बारहवी, स्नातक, आइटीआइ, डिप्लोमा एमबीए, फ्रेशर, टेक्निकल / नान टैक्निकल , अनुभवी आदि और आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होना आवश्यक है। विभिन्न पदों के लिए अलग - अलग कंपनियों ने आयु सीमा निर्धारित की है । वेतनमान 8000 से 25000 तक रहेगा। महिला एवं पुरूष आवेदक 24 मार्च को प्रात 10:30 बजे मॉडल आई.टी.आई केम्पस परिसर गोविन्दपुरा भोपाल में अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा सहित साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं।
कंपनियों द्वारा अपनी शर्तो पर भर्ती की जाएगी । साक्षात्कार के समय कंपनी से समस्त जानकारी स्वंय प्राप्त करना आवश्यक होगा । मेले में उपस्थित होने वाले सभी आवेदकों को कोविड -19 के नियमों का पालन करना होंगा एवं मास्क लगाना अनिवार्य होंगा । बिना मास्क के मेला स्थल पर प्रवेश नही दिया जाएगा ।
इन कंपनियों में विभिन्न पदों यथा टेली कॉलर, एचआर रिकरूटर, मार्केटिंग एक्जीक्यूटीव, मशीन ऑपरेटर, हैल्पर, मार्केटिंग एक्जीक्यूटीव, ट्रेनीज वर्कर, सेल्स एक्जीक्यूटीव, कस्टमर केयर, माइक्रोफाइनेंस एक्जीक्यूटीव, फील्ड अफसर आटोमोबाइल्स वेतनमान 8000 से 25000 तक रहेगा। महिला एवं पुरूष आवेदक 24 मार्च को प्रात 10:30 बजे मॉडल आई.टी.आई केम्पस परिसर गोविन्दपुरा भोपाल में अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा सहित साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं।