scriptRailway Recruitment 2019: 10वीं पास उम्‍मीदवारों के लि‍ए निकली हैं जॉब्स,, पांच अंकों में होगी सैलरी | Jobs in indian railway for 10th class pass | Patrika News

Railway Recruitment 2019: 10वीं पास उम्‍मीदवारों के लि‍ए निकली हैं जॉब्स,, पांच अंकों में होगी सैलरी

locationभोपालPublished: Nov 29, 2019 02:07:54 pm

युवाओं के लिए खुशखबरी…

Railway Recruitment 2019: 10वीं पास उम्‍मीदवारों के लि‍ए निकली है जॉब, पांच अंकों में होगी सैलरी

Railway Recruitment 2019: 10वीं पास उम्‍मीदवारों के लि‍ए निकली है जॉब, पांच अंकों में होगी सैलरी

भोपाल। यदि आप 10वीं पास हैं और रेलवे में नौकरी आपका सपना है। लेकिन अब तक आपको वहां नौकरी का मौका नहीं मिला है तो इस बार एक सुनहरा मौका आपके हाथ आया है।

दरअसल जो युवा भारतीय रेलवे (Indian Railway) में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उन युवाओं के लिए खुशखबरी है। रेलवे में फिर भर्तियां होने जा रही हैं।
ये भर्तियां कुल 4,103 पदों पर होने जा रही हैं।
पदों का विवरण :
पद के नाम : पदों की संख्या
अपरेंटिस 4103

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें: Must Read

महत्त्वपूर्ण तिथियां :
आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि : 09 नवंबर, 2019 (सुबह 11:00 बजे तक)
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 08 दिसंबर, 2019 (शाम 23:30 बजे तक)
आयु सीमा :
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष तक निर्धारित की गई है।

शैक्षिक योग्यता :
उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वीं पास होना आवश्यक है। अलग-अलग पदों के अनुसार निर्धारित अन्य योग्यताओं की अधिक जानकारी के लिए आगे दी गई लिंक से नोटिफिकेशन डाउनलोड कर पढ़ें।
आवेदन शुल्क :
एससी / एसटी / महिला / पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा।
अन्य सभी उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क भुगतान करना होगा।

चयन प्रक्रिया :
उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया :
आवेदन दिए गए निश्चित समय में पूरा किया गया ही मान्य होगा। आवेदन प्रक्रिया को 09 नवंबर, 2019 (सुबह 11:00 बजे तक) से 08 दिसंबर, 2019 (शाम 23:30 बजे तक) तक पूरा करें।
Railway Recruitment 2019:
इसके अलावा भारतीय रेल के नॉर्थ वेस्‍टर्न रेलवे (North Western Railway),नॉर्थ ईस्‍टर्न रेलवे (North Eastern Railway) और साउथ सेंट्रल रेलवे (South Central Railway) ने 10वीं पास उम्‍मदीवारों के ल‍िए 7236 पदों पर पर नई भर्त‍ियां जारी की हैं।
Railway Online Job : Apply

New Jobs- Railway Recruitment 2019:
वहीं दूसरी ओर नॉर्थ वेस्‍टर्न रेलवे (North Western Railway), साउथ सेंट्रल रेलवे (South Central Railway) और नॉर्थ ईस्‍ट रेलवे (North East Railway) ने 10वीं पास उम्‍मीदवारों के ल‍िये 7236 पदों पर वैकेंसी जारी की है।
नॉर्थ वेस्‍टर्न रेलवे और साउथ सेंट्रल रेलवे ने ज‍िन पदोंं पर वैकेंसी जारी की है, उन पर आवेदन की आख‍िरी तारीख 8 द‍िसंबर 2019 है, जबकि नॉर्थ ईस्‍ट रेलवे के पदों पर आवेदन की आख‍िरी तारीख 25 द‍िसंबर है।
रेलवे के इन 7236 पदों पर, वो सभी 10वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं, ज‍िनकी उम्र 15 से 24 वर्ष है। इसके साथ ही आवेदक के पास ITI सर्ट‍िफ‍िकेट भी होना चाहिए।

RRB NTPC: दूसरी ओर सामने आ रही सूचना के अनुसार रेलवे भर्ती बोर्ड, RRBs जल्‍द ही RRB NTPC और ग्रुप डी लेवल-1 परीक्षा (RRB Group D Level 1 examination) की तारीख जारी कर सकता है।
रेलवे भर्ती बोर्ड, आरआरबी ने 15 अक्‍टूबर को अपनी आध‍िकार‍िक वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी क‍िया था, ज‍िसमें पहले चरण की परीक्षा (RRB NTPC 2019 first stage CBT examination) को टालने को लेकर जानकारी दी गई थी।
लेकिन इस नोटिफिकेशन में यह नहीं बताया गया था क‍ि RRB NTPC 2019 पहले चरण की सीबीटी परीक्षा की नई तारीख कब जारी की जाएगी।

रेलवे सूत्रों के अनुसार RRB NTPC 2019 परीक्षा इस साल यानी साल 2019 में आयोजित नहीं होगी। इसे लेकर जनवरी 2020 में नोटिफिकेशन जारी क‍िया जा सकता है और पहले चरण की परीक्षा फरवरी से मार्च 2020 के बीच आयोजित की जा सकती है। हालांकि रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से अब तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Updates: RRC Level 1 or RRB Group D 2019 – एक लाख पदोंं के ल‍िए, रेलवे ऑनलाइन परीक्षा (RRC Level 1 recruitment) आयोजित करने वाला है। इन पदोंं के ल‍िये एप्‍ल‍िकेशन स्‍टेटस चेक हो चुके हैं। हालांकि परीक्षा की तारीख अब तक जारी नहीं हुई है, ल‍ेक‍िन र‍िपोर्ट के अनुसार आरआरबी ग्रुप डी परीक्षाएं (RRB Group D examination), RRB NTPC 2019 CBT से पहले आयोज‍ित होंगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो