scriptjogipura building demolise | दो मंजिल हटाई, अब ग्राउंड फ्लोर तोड़ेगा मकान मालिक | Patrika News

दो मंजिल हटाई, अब ग्राउंड फ्लोर तोड़ेगा मकान मालिक

locationभोपालPublished: Jul 01, 2023 08:28:12 pm

दो मंजिल हटाई, अब ग्राउंड फ्लोर तोड़ेगा मकान मालिक
- जोगीपुरा में धंसने वाली बिल्डिंग का टॉवर शाम करीब साढ़े छह बजे गिरा दिया गया। इसे जेसीबी से तोड़कर रोड साइड में गिराया ताकि पास के मकान में दिक्कत न आए।

building.jpg
दो मंजिल हटाई, अब ग्राउंड फ्लोर तोड़ेगा मकान मालिक
- जोगीपुरा में धंसने वाली बिल्डिंग का टॉवर शाम करीब साढ़े छह बजे गिरा दिया गया। इसे जेसीबी से तोड़कर रोड साइड में गिराया ताकि पास के मकान में दिक्कत न आए। मकान के पास एक पुराना पेड़ है, बिल्डिंग गिरने से पूरा पेड़ हिल गया। लोगों को यहां से सुबह की दूर कर दिया था। रात तक भवन के दोनों फ्लोर हटा दिए गए। ग्राउंड फ्लोर अब मकान मालिक हटाएगा। अपर आयुक्त एमपी सिंह के अनुसार मकान मालिक को इसके लिए लिए निर्देश दिए गए हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.