[email protected]भोपाल। मध्यप्रदेश ने देश में नंबर वन होने का एक और तमगा हासिल कर लिया है। प्रदेश के जंगल और वन्यजीव देश में सर्वश्रेष्ठ माने गए हैं। कोरोना संकट काल के बावजूद पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार चलाए गए कैम्पेन और पर्यटकों की बढ़ती पसंद के आधार पर यह नंबर वन का तमगा मिला है। सोशल मीडिया फीडबैक के आधार पर दिल्ली में इंटरनेशनल टूरिज्म एक्सपो एंड कॉन्क्लेव 2021 में मध्यप्रदेश को इस श्रेणी मं सर्वश्रेष्ठ राज्य चुना गया है। इंटरनेशनल टूरिज्म एक्सपो एंड कॉन्क्लेव संस्था सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाकर फीडबैक के आधार पर हर साल अवॉर्ड देती है।
-------------------------------
यूं किया गया पसंद : ये 3 खूबियां सराही गई...........
पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला बताते हैं कि इस कॉन्क्लेव में मध्यप्रदेश की तीन बातों को खूब सराहा गया। पहला, कोरोना संकट में भी हमारे कैम्पेन बंद नहीं हुए। कैम्पेन को बदलकर लगातार चलाया गया। दूसरा हमने रिस्ट्रेक्शन-फ्री टूरिज्म दिया। कोरोना काल में भी कम से कम बंदिशें रखी। टूरिस्ट को सिर्फ वैक्सीन और कोरोना प्रोटोकाल फॉलो के लिए कहा। तीसरा सबसे पहले पचमढ़ी, खजुराहो जैसे पर्यटन स्थलों व शहरों को सौ प्रतिशत वैक्सीनेट करा दिया। इससे प्रदेश का पर्यटन लॉकडाउन खुलते ही वापस बढऩे लगा।
---------------------------
ये 3 अवार्ड मिले-
सर्वश्रेष्ठ राज्य का अवार्ड प्रमुख सचिव पर्यटन एवं जनसंपर्क शिव शेखर शुक्ला को दिया गया है। बेस्ट वाइल्ड लाइफ एंड इको टूरिज्म का अवॉर्ड डिप्टी डायरेक्टर युवराज पडोले और बेस्ट टूरिज्म मार्केटिंग कैंपेन का अवॉर्ड डिप्टी डायरेक्टर दीपिका रॉय चौधरी को मिला।
--------------------
यूं एमपी अजब-गजब है....
यहाँ 77 हजार 700 वर्ग किलोमीटर के वन क्षेत्र में, 11 राष्ट्रीय उद्यानों और 24 वन्यजीव अभयारण्यों के साथ कई वन्यजीव हॉट स्पॉट हैं। 526 की अधिकतम बाघ संख्या वाले मध्यप्रदेश के टाइगर स्टेट को भी हाल ही में द लेपर्ड स्टेट और घडिय़ाल स्टेट का दर्जा मिला है, जो वन्य जीव संरक्षण के प्रयासों को दर्शाता है।
--------------------------
पर्यटन का नया कैम्पेन-
पर्यटन विभाग ने ओरछा सांस्कृतिक उत्सव, मांडू उत्सव, जल महोत्सव, गो हेरिटेज रन, साइकिल सफारी और एलीफेंट सफारी जैसे विभिन्न प्रचार कार्यक्रमों का आयोजन किया है। इसने बफर में सफर, इंतजार आपका, इंतजार खत्म हुआ, मानसून मैजिक, सब कुछ जो दिल चाहे, आदि जैसे सोशल मीडिया कैंपेन का भी आयोजन किया है।
------------------------------