भोपाल

मध्यप्रदेश के 24वें मुख्य न्यायाधीश बने एसके सेठ, राज्यपाल ने दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ

मध्यप्रदेश के 24वें मुख्य न्यायाधीश बने एसके सेठ, राज्यपाल ने दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ

भोपालNov 14, 2018 / 10:52 am

shailendra tiwari

मध्यप्रदेश के 24वें मुख्य न्यायाधीश बने एसके सेठ, राज्यपाल ने दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ

भोपाल. मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एसके सेठ ने आज राजभवन में मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। उन्होंने प्रदेश के 24वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की। सेठ का कार्यकाल 10 जून 2019 तक होगा। चीफ जस्टिस बनाए जाने पर सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने यह तर्क दिया कि उनका रिटायरमेंट 10 जून 2019 होगा। बता दें कि मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश हेमंत गुप्ता के पदोन्नत होकर उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीश बनने के बाद यह पद खाली हुआ था। उच्च न्यायालय में न्यायाधीश बनने से पहले सेठ मध्यप्रदेश के अतिरिक्त महाअधिवक्ता थे। सेठ ने 1981 में वकालत शुरू की थी और 21 मार्च 2003 को उन्हें मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय का न्यायाधीश बनाया गया था।

Home / Bhopal / मध्यप्रदेश के 24वें मुख्य न्यायाधीश बने एसके सेठ, राज्यपाल ने दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.