ज्योतिरादित्य सिंधिया बने बाहुबली, वायरल हुआ Bahubali-3 का ट्रेलर
ज्योतिरादित्य ले रहे हैं कांग्रेस छोड़ने की शपथ, वीडियो में दिग्विजय सिंह और सोनिया गांधी भी दिखाई गई
Published: 24 Jul 2020, 06:57 PM IST
भोपाल। मध्यप्रदेश में उपचुनाव की आहट से राजनीति सरगर्मियों तेज हो गई हैं। प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान दोनों ही सियासी पार्टियों की शोसल मीडिया टीम ने कई फिल्मों के वीडियो को एडिट कर उन्हें राजनीतिक रंग दिया गया था। एक बार फिर चुनाव से पहले यह वीडियो वायरल होने लगे हैं। सिंधिया के इस वायरल वीडियो में ज्योतिरादित्य सिंधिया को बाहुबली के रूप में दिखाया गया है। और वीडियो को Bahubali-3 के ट्रेलर के रुप में वायरल किया है।
प्रदेश में 24 सीटों पर उपचुनाव की बात कही जा रही है पर इस चुनाव में सिंधिया के इलाके में सबसे ज्यादा सीट होने के चलते नायक के रुप में पेश किया जा रहा है। वीडियो में सिंधिया को बाहुबली और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को भल्लालदेव के रोल में है। मध्य प्रदेश के राजनीतिक घटनाक्रम से सीधे तौर पर जुड़े इस वीडियो को देखकर लगता है कि उप चुनाव बीजेपी - कांग्रेस में ना होकर दिग्विजय - कमलनाथ और सिंधिया के बीच होने जा रहा है। सोशल मीडिया में वायरल 'सियासी बाहुबली 3' के किरदार भी बहुत दिलचस्प बनाया गया हैं, जिसे देखकर लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाती है।
अब पाइए अपने शहर ( Bhopal News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज