कोरोना के कर्मवीरों को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ऐसे किया सलाम, एमपी के दूसरे नेता भी नहीं रहे पीछे
मध्यप्रदेश बीजेपी के सभी बड़े नेताओं ने कोरोना के कर्मवीरों को किया सैल्यूट

भोपाल/ प्रधानमंत्री मोदी की अपील के बाद पूरा देश कोरोना के कर्मवीरों को सलाम कर रहा है। अपनी जिंदगी की परवाह किए बिना लोग कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। आमलोगों के साथ-साथ मध्यप्रदेश के बीजेपी नेताओं ने भी कोरोना के कर्मवीरों को सैल्यूट किया है। अपने परिवार के साथ ताली और थाली बजाकर उनको धन्यवाद दिया है।
हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कोरोना के खिलाफ जंग में शामिल लोगों को अपने परिवार के साथ सैल्यूट किया है। उन्होंने अपने बच्चों के साथ ताली बजाकर कोरोना के योद्धाओं को सम्मान दिया है। इसका वीडियो उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट भी किया है।
Clapping against #coronavirus! Extremely grateful to our healthcare workers for keeping us safe, and helping the nation get through this tough time. Let’s all spread positivity and good vibes into the universe! pic.twitter.com/BelcwarLuS
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) March 22, 2020
मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी कोरोना के कर्मवीरों को सलाम किया है। उनके साथ उनकी पत्नी साधना सिंह भी नजर आईं। शिवराज सिंह वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि आज सारा देश कोविड-19 संक्रमण से निपटने में लगा हुआ है। हमारे डॉक्टर, नर्स, सुरक्षाबल और पुलिस के जवान, पत्रकार बंधु समेत उन सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं, उनका अभिनंदन करता हूं जो अपनी जान की परवाह न करते हुए दूसरों की रक्षा कर रहे हैं।
आज सारा देश #COVID19 संक्रमण से निपटने में लगा हुआ है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 22, 2020
हमारे डॉक्टर, नर्स, सुरक्षाबल और पुलिस के जवान, पत्रकार बंधु समेत उन सभी लोगों को धन्यवाद देता हूँ, उनका अभिनंदन करता हूँ जो अपनी जान की परवाह न करते हुए दूसरों की रक्षा कर रहे हैं!#JantaCurfew #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/OfqCbFmUdb
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी अपने परिवार के साथ कोरोना के कर्मवीरों को सलाम किया है। उन्होंने लिखा कि आज की शाम के पांच बजे का समय उन जांबाजों के नाम रहा, जो कोरोना से मुकाबले के लिए जूझ रहे हैं। वे डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टॉफ और वे सरकारी कर्मचारी एवं अफसर जो बिना रुके देश के काम में लगे हैं। उनके लिए घरों से बाहर निकलकर थालियां और तालियां बजाई।
आज की शाम के 5 बजे का समय उन जांबाजों के नाम रहा, जो #Corona से मुकाबले के लिए जूझ रहे हैं! वे डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टॉफ और वे सरकारी कर्मचारी एवं अफसर जो बिना रुके देश के काम में लगे हैं!
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) March 22, 2020
उनके लिए घरों से बाहर निकलकर थालियाँ और तालियाँ बजाई!#StandWithHealthWorkers pic.twitter.com/s61p1sbQ6K
केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने अपने निवास से #CoronaVirus के रोकधाम में समर्पित सेवा कर्मियों को नमन किया।@nstomar#JantaCurfew pic.twitter.com/SVRgPlg5Kn
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) March 22, 2020
मध्यप्रदेश की नेताओं की बात करें तो केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी कोरोना के कर्मवीरों को थाली बजाकर सलाम किया है।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के आह्वान पर अपने घर परिवार को छोड़ कर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में देशवासियों के लिए दिन रात कार्य कर रहे सभी लोगों का शाम 5 बजे शंख की ध्वनि के साथ हृदय से आभार व्यक्त किया।#JantaCurfew pic.twitter.com/T16ETjiawu
— VD SHARMA (@vdsharmabjp) March 22, 2020
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी कोरोना के योद्धाओं को सलाम किया है। उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर अपने घर परिवार को छोड़ कर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में देशवासियों के लिए दिन रात कार्य कर रहे सभी लोगो को शाम पांच बजे शंख की ध्वनि के साथ ह्रदय से आभार व्यक्त किया।
अब पाइए अपने शहर ( Bhopal News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज