scriptप्रणब मुखर्जी के अंतिम दर्शन करने पहुंचे ज्योतिरादित्य, नतमस्तक होकर दी श्रद्धांजलि | Jyotiraditya Scindia pays last respects to Pranab Mukherjee | Patrika News

प्रणब मुखर्जी के अंतिम दर्शन करने पहुंचे ज्योतिरादित्य, नतमस्तक होकर दी श्रद्धांजलि

locationभोपालPublished: Sep 01, 2020 12:30:15 pm

Submitted by:

Pawan Tiwari

84 साल की उम्र में सोमवार को पूर्व राष्ट्रपति प्रवब मुखर्जी का निधन हो गया था।

प्रणब मुखर्जी के अंतिम दर्शन करने पहुंचे ज्योतिरादित्य, नतमस्तक होकर दी श्रद्धांजलि

प्रणब मुखर्जी के अंतिम दर्शन करने पहुंचे ज्योतिरादित्य, नतमस्तक होकर दी श्रद्धांजलि


भोपाल/नई दिल्ली. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पार्थिव देह को अंतिम दर्शन के लिए उनके 10 राजाजी मार्ग स्थित आवास पर रखा है। राज्यसभा सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया उनके अंतिम दर्शन करने के लिए उनके आवास पर पहुंचे। इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रणब मुखर्जी के परिजनों से भी मुलाकात की।
https://twitter.com/hashtag/PranabMukherjee?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उनके शरीर पहले पुष्प अर्पित किया। फिर नतमस्तक होकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उसके बाद प्रणब मुखर्जी के परिजनों से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बात की। ज्योतिरादित्य सिंधिया यूपीए की सरकार में प्रणब दा के साथ कैबिनट में सहयोगी भी रहे हैं। प्रणब मुखर्जी से ज्योतिरादित्य सिंधिया के मधुर संबंध रहे हैं।
उनके निधन की खबर पर भी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रणब दा के साथ पुरानी तस्वीर शेयर की है। साथ ही उन्होंने लिखा है कि प्रणब मुखर्जी जी के निधन से दुखी और स्तब्ध हूं। भारतीय राजनीति का एक ऐसा दिग्गज जो एक बेजोड़ विरासत को अपने पीछे छोड़ गया है। एक ऐसा शून्य जिसे कभी भरा नहीं जा सकता है। उनके परिवार के प्रति मेरी ईमानदारी से संवेदना है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो