भोपाल

11 दिन बाद फिर भोपाल पहुंचे सिंधिया, शिवराज के साथ मीटिंग से पहले कहा- मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा नहीं करूंगा

उपचुनाव में भाजपा को 19 सीटों पर जीत मिली है।

भोपालNov 30, 2020 / 01:03 pm

Pawan Tiwari

11 दिन फिर भोपाल पहुंचे सिंधिया, शिवराज के साथ मीटिंग से पहले कहा- मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा नहीं करूंगा


भोपाल. ज्योतिरादित्य सिंधिया एक दिन के दौरे पर भोपाल पहुंच गए हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया 11 दिन बाद दिल्ली से भोपाल पहुंचे हैं। उन्होंने गुरुनानक जयंती के अवसर पर आज भोपाल के नादिरा बस स्टैंड स्थित गुरुद्वारे में मत्था टेका।
शिवराज के साथ मीटिंग
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- विकास के मुद्दों के साथ प्रदेश के अहम मुद्दों पर सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ मंथन करेंगे।

मंत्रिमंडल विस्तार पर नहीं करूंगा चर्चा
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- मंत्रिमंडल पर चर्चा नहीं होगी, यह सीएम का विशेष अधिकार है। बता दें कि डेढ़ बजे उनकी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ मीटिंग हैं। सिंधिया ने बोपाल दौरे पर गोविंदपुरा से विधायक कृष्णा गौर से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ मंत्री प्रभुराम चौधरी और गोविंद सिंह राजपूत भी थे।
https://twitter.com/JM_Scindia/status/1333296286741610497?ref_src=twsrc%5Etfw
सिंधिया समर्थकों को मिल सकती है जगह
बता दें कि ज्योतिदित्य सिंधिया के समर्थक दो मंत्री उपचुनाव में हार गए हैं। 28 सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा के तीन मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा है। इसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के दो मंत्री और कांग्रेस से भाजपा में आए एंदल सिंह कंसाना को हार का सामना करना पड़ा था। माना जा रहा है कि वीडी शर्मा की टीम में इमरती देवी को भी शामिल किया जा सकता है। वहीं, सूत्रों का कहना है कि इमरती देवी को निगम या मंडल में भी एडजस्ट किया जा सकता है। निगम या मंडल में एडजस्ट करने से इमरती देवी को कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिल सकता है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.